Home मनोरंजन एक्टर रटगेर हॉयर का हुआ निधन | 75 की उम्र में ली...

एक्टर रटगेर हॉयर का हुआ निधन | 75 की उम्र में ली अंतिम सांस | शोक में डूबा हाॅलीवुड

एक्टर रटगेर हॉयर का हुआ निधन | 75 की उम्र में ली अंतिम सांस | शोक में डूबा हाॅलीवुड :- एक्टर रटगेर हॉयर का आज गुरुवार 25 जुलाई को 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। रटगेर हॉयर के देहांत क खबर सुनने के बाद उनके फैंस के बीच शोक की लहर चल पड़ी है। बता दें की रटगेर हॉयर एक छोटी से बीमारी से पीड़ित थे जिन्होंने नीदरलैंड में अंतिम साँस ली। एक्टर रटगेर हॉयर के निधन की खबर सामने आने के बाद उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दें रहे है।

बता दें की एक्टर रटगेर हॉयर ने ब्लेड रनर में रॉय बेटी का किरदार किया था, जिसे रिडेल स्कार्ट ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में हैरिसन फोर्ड ने भी काम किया था। ब्लेड रनर एक अमेरिकी साइंस फिक्शन फिल्म है 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी हैम्पटन फैंचर और डेविड पीपुल्स ने लिखी थी। एक्टर रटगेर हॉयर का जन्म 23 जनवरी 1944 में ब्रुकेलन में हुआ था। उनके पिता भी एक्टर थे। अपने एक्टिंग करीयर की शुरुआत उन्होंने साल 1969 में डच टीवी सीरीज फ्लोरिस से की थी।

रटगेर हॉयर का हुआ निधन

ब्लेड रनर को ऑल टाइम बेस्ट साइंस फिक्शन फिल्मों में से एक माना जाता है. रटगेर हॉयर का शुक्रवार को एक अज्ञात बीमारी के नीदरलैंड में उनके घर पर निधन हो गया, उनके एजेंट, स्टीव केनिस, ने हॉलीवुड रिपोर्टर को कहा कि उनका परिवार नहीं चाहता था कि उनके अंतिम संस्कार तक ये खबर मीडिया में सामने आए.

Rutger Hauer of Blade Runner Died

रटगेर हॉयर ने अपना हॉलीवुड डेब्यू सिल्वेस्टर स्टेलोन के साथ नाइटहॉक्स (1981) में किया और द ओस्टरमैन वीकेंड (1983), लेडीवके (1985), द हिचर (1986), वांटेड – डेड या अलाइव (1986), बफी द वैम्पायर स्लेयर (1992), कन्फेशंस ऑफ ए डेंजरस माइंड (2002), बैटमैन बिगिंस (2005), सिन सिटी (2005), होबो विद ए शॉटगन (2011), वेलेरियन एंड द सिटी ऑफ ए थाउजेंड प्लेनेट्स (2017) ) और द सिस्टर्स ब्रदर्स (2018) जैसी फिल्मों में बड़े पर्दे पर नजर आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here