Home शिक्षा University of Oxford Admission 2022 Details in Hindi | जानिए ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय...

University of Oxford Admission 2022 Details in Hindi | जानिए ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के टॉप यूजी पीजी कोर्स और उनकी फीस

नमस्कार दोस्तों, विदेशों में जाकर पढ़ाई करना बहुत छात्रों का सपना होता है। वह वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं और अपना करियर बनाना चाहते हैं। ऐसी ही एक वर्ल्ड की फेमस यूनिवर्सिटी इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में स्थित है। यह ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय विश्व के प्राचीनतम विश्वविद्यालय में से एक है जहां अभी भी पढ़ाई होती है, और इस यूनिवर्सिटी को हाल ही में जारी किए गए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में चौथे स्थान पर रखा गया है। आइए जानते है इस यूनिवर्सिटी के टॉप यूजी और पीजी कोर्स और उनके फीस के बारे में।

Nursery Admission Form 2020 In Delhi, Details इन बातों का खास ध्यान रखे !

University of Oxford Admission 2022 Details in Hindi, Oxford University UG Courses, Oxford University PG Courses, Oxford University UG Fee, जानिए ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के टॉप यूजी पीजी कोर्स और उनकी फीस

University of Oxford Admission Details in Hindi

छात्र अपनी कॉलेज की पड़े के लिए अक्सर  विदेश जाना चाहते है और विशेष तौर पर वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है। इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में चौथा स्थान मिला है, यह  प्राचीनतम विश्वविद्यालय में शामिल है जहां अभी भी पढाई होती है और इस यूनिवर्सिटी के डिग्री को काफी महत्व दिया जाता है। भारत से विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी काफी लोकप्रिय है। यहां के प्लेसमेंट से हर स्टूडेंट को जॉब मिल जाती है तो आइए जानते हैं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के टॉप यूजी और पीजी कोशिश के बारे में और उसकी फीस के बारे में।

University of Oxford UG/PG Courses

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, आर्ट्स, कंप्यूटर साइंस, एंथ्रोपोलॉजी, आर्कियोलॉजी, बॉयोमेडिकल, आदि विभिन्न यूजी और पीजी कोर्सेस संचालित किए जाते है। भारत से ऑक्सफोर्ड में दाखिला लेने के वाले स्टूडेंट्स के बीच टॉप यूजी, पीजी कोर्सेस ये है:-

  • एमबीए (MBA)
  • एमबीबीएस (MBBS)
  • बीए (BA)
  • बीबीए (BBA)
  • बीई/बीटेक (BE/B.TECH)
  • एमटेक/एमई (M.TECH/M.E)
  • एमएस (MS)
  • एमआइएम (MIM)
  • एमएफए (MFM)
  • एमफिल (M.Phil.)
  • पीएचडी (PhD)

University of Oxford UG/PG Fee

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में चलने वाले कोर्स की फीस विश्व अन्य टॉप यूनिवर्सिटी के सामान ही है। अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की सालाना फीस 27,840 यूरो जोकि भारतीय मुद्रा में 22.40 लाख रुपये से लेकर 39,010 यूरो जोकि भारतीय मुद्रा में 31.40 लाख रुपये है। लेकिन एमबीबीएस की सालाना 38 लाख रुपए होगी। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से जुडी अन्य जानकारी के लिए आप ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ox.ac.uk पर जा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here