नमस्कार दोस्तो आपका हार्दिक स्वागत है हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर। आज हम आपके लिए ताजा हिंदी खबर लेकर आए हैं। अगर आपने अभी तक वेबसाइट को बुकमार्क नही किया है तो ब्राउज़र में दिए गए विकल्प से आज ही बुकमार्क करे। चलिए आज की हिंदी जानकारी शुरू करते हैं। अमेरिका की टाइम मैगजीन ने हर साल की तरह इस साल भी विश्व के 100 प्रतिभाशाली लोगों का नाम अपनी मैगजीन में शामिल किया है। टाइम मैगजीन ने इस साल भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ साथ अन्य नाम भी शामिल किए है। इनके नाम जान लेते हैं।
Time Magazine Top 100 Influential List in Hindi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ साथ पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का नाम शामिल किया गया है। अब हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि इन 100 प्रतिभाशाली का नाम कितने भाग में बांटा गया है। टाइम्स मैगजीन के 100 दिग्गज का नाम 6 भाग यानी कि six categories में बांटा गया है। चलिए यह six categories क्या है इसके बारे में भी जान लेते हैं। six categories में पायनियर, आर्टिस्ट, लीडर, आइकॉन, टाइटन और इनोवेटर यह सब कुछ शामिल है।
इसका मतलब साफ है कि इन 100 प्रतिभाशाली में कोई पायनियर है तो कोई आर्टिस्ट है कोई बड़ा लीडर भी शामिल हैं। बताना चाहते हैं कि टाइम मैगजीन ने अपनी मैगजीन में 100 अलग अलग चुंनिन्दा लोगो को जगह दी है। टाइम्स मैगजीन आज पूरे दुनिया भर में लोकप्रिय है। काफी रिसर्च के बाद टाइम्स मैगजीन में नाम शामिल किए जाते हैं। बुधवार के दिन इस साल नाम शामिल किए गए हैं। इस लिस्ट के मुताबिक इस साल डोनल ट्रम्प और Xi Jinping का नाम बहु शामिल है। इससे पहले भी 2020 में नरेंद्र मोदी जी, गूगल के सीईओ और बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का नाम शामिल किया गया था।
इन सब के साथ में शाहीन बाग के दादी का नाम भी शामिल किया गया था। 2020 श्री नरेन्द्र मोदी जी की तारीफ भी की गई थी। आज की जानकारी आपको कैसी लगी है हमे कमेंट करे। अगर आप 100 प्रतिभाशाली में कोई और नाम भी जानते हैं तो हमारे साथ में शेयर कर सकते हैं।