Home सुर्खियां मोहम्मद ज़ुबैर कौन है | Alt News क्या है ? |...

मोहम्मद ज़ुबैर कौन है | Alt News क्या है ? | ट्विटर पर #ArrestMohammedZubair ट्रेंड क्यों कर रहा है ?

नमस्कार दोस्तों, आज सोशल मीडिया यानी टि्वटर पर #ArrestMohammedZubair ट्रेंड कर रहा है, तो चलिए जानते यही की मोहम्मद ज़ुबैर कौन है और Alt News क्या है ? और भी बहुत कुछ जो आज इस बारे में जानने वाले है, तो आपकी जानकारी बता दे की ऑल्ट न्यूज़ (Alt News) फैक्ट चेकिंग वेबसाइट है, इस वेब साइट के को-फाउंडर मोहम्मद ज़ुबैर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बता दे की एक एफआईआर रायपुर से दर्ज हुई है तो दूसरी एफआईआर दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने दर्ज की है। मोहम्मद ज़ुबैर के खिलाफ आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत  केस दर्ज गया है। ज़ुबैर पर आरोप लगाया गया है कि वह ट्विटर पर एक नाबालिग बच्ची को धमकाया और प्रताड़ित किया है।

Who is Mohammad Zubair in Hindi? | What is Alt News? | Why is #ArrestMohammedZubair trending on Twitter? | Zubair Kaun Hai? | जब AltNews वाले मोहम्मद जुबैर ने फैलाई Fake News

मोहम्मद ज़ुबैर कौन है और जुबैर के किस ट्वीट पर शिकायत हुई?

एक ट्विटर यूज़र हैं जगदीश सिंह, जब हमने इनकी प्रोफाइल में ट्वीट एंड रिप्लाई सेक्शन  पर नज़र डाली, वहां पर हमने पाया कि उन्होंने ज़ुबैर के कई ट्वीट्स का जवाब दिया है, जिसमें कुछ अनाप-शनाप शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था। इसी को लेकर ज़ुबैर ने 6 अगस्त 2021 को  एक ट्वीट किया, जगदीश सिंह की प्रोफाइल फोटो पोस्ट करते हुए, जुबैर ने फोटो में मौजूद नाबालिग लड़की का चेहरा ब्लर कर दिया  और वह लिखते है की हेलो जगदीश सिंह, क्या आपकी प्यारी सी पोती को आपके पार्ट टाइम नौकरी के बारे में पता है, जहां आप सोशल मीडिया पर लोगों को गाली देते हैं? मेरी सलाह है कि आप अपनी प्रोफाइल फोटो बदल लें.”

इसी ट्वीट को लेकर मोहम्मद ज़ुबैर पर केस दर्ज कराया गया है, कि ज़ुबैर ने एक नाबालिग की पहचान को इस तरह उजागर किया, जिसके बाद लड़की को काफी प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।

दो FIR क्यों?

आपकी जानकारी के बता दे कि जिस व्यक्ति ने मोहम्मद ज़ुबैर के एफ आई आर दर्ज कराई है, रायपुर का रहने वाला है। उसने रायपुर के पुलिस स्टेशन में ही शिकायत दर्ज कराई थी, स एफआईआर में दो और ट्विटर हैंडल्स के नाम भी शामिल हैं। यह कहा जा रहा है कि इन दोनों ने ज़ुबैर की पोस्ट पर नाबालिग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किये थे।

जब AltNews वाले मोहम्मद जुबैर ने फैलाई फेक न्यूज़

मोहम्मद ज़ुबैर खुद को फैक्ट-चेकर बताने वाले प्रोपेगंडा पोर्टल AltNews के सह-संस्थापक  जो Fake News फैलाने में एक्सपर्ट है।  हिंदू धर्म और भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने के चक्कर में ना जाने कितनी झूठी खबरें फैलाई है। जून में ‘जय श्री राम’ को बदनाम करने के लिए ऐसा झूठ फैलाया था, की उनके खिलाफ  FIR दर्ज हो गई थी। यह एक यह मामला नहीं है, बल्कि तकरीबन 35 बार उन पर इस प्रकार के आरोप लगाए जा चुके हैं। और यही कारण है कि आज सोशल मीडिया पर #ArrestMohammedZubair ट्रेंड कर रहा है। आपका इस खबर पर क्या रहा है ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here