हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आपके अपनी वेबसाइट देख न्यूज़ पर, क्या आप जानते हैं की RTGS क्या होता है ? आखिर आपको इसके बारे में क्यों जाना चाहिए ? इस आर्टिकल में आपको आपके सभी सवालों के उत्तर मिलने वाले है। डिजिटलाइजेशन के समय में बैंक कितने आधुनिक हो चुके हैं, की आप घर बैठे बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। पहले एक समय था जब हमें बैंक की किसी भी सुविधा के लिए स्वयं खुद बैंक जाना पड़ता था। जिसके लिए हमें कई घंटों बैंक की लाइन में चालान या सिंपल मनी ट्रांसफर के लिए खड़ा होना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप अपने घर बैठे बैठे बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, और अपने कीमती समय को लाइन में खड़े होने की वजह किसी और काम में लगा सकते हैं।
SSC Full Form क्या है ? Sarkari Naukri के लिए SSC की तैयारी कैसे करें ?
आज के समय में कई मॉडर्न बैंकिंग सॉल्यूशन उपलब्ध है जैसे कि Real Time Gross Settlement (RTGS), National Electronic Funds Transfer (NEFT), और Immediate Payment Service (IMPS) जो मनी ट्रांसफर जैसी सुविधाओं को बेहद आसान और सरल बना देते हैं। इस सुविधा के तहत मनी ट्रांसफर तेजी से हो जाती है और आपके पैसे सुरक्षित भी रहते हैं।
RTGS क्या होता है (RTGS in Hindi)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि RTGS का full form होता है Real Time Gross Settlement होती है। जिसे बैंकिंग भाषा में continuous, real-time process कहां जाता है। इस सुविधा के तहत एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा भेजे जाता है। अगर आसान भाषा में आप को समझाना चाहे तो इसे ऑनलाइन बैंकिंग मेथड कह सकते है। जिसकी मदद से एक बैंक से दूसरे बैंक ऐसा बिना देरी के साथ भेजा जा सकता है।
NEFT Full Form क्या है और एनईएफटी पैसे कैसे भेजे, What is NEFT in Hindi
RTGS कैसे करे
बहुत लोगो के मन में ये सवाल आता है की आखिर RTGS कैसे करे, तो आपको हम बता दे की आप RTGS के द्वारा मनी ट्रांसवर दो तरीके से कर सकते है, आपके इस सवाल का बहुत आसान उत्तर है आप इस सुविधा का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते है।
RTGS Transactions के Fees और Charges क्या है
Amount | RTGS Fee |
Rs.2 lakh से Rs.5 lakh तक | Rs.30 per transaction |
Above Rs.5 lakh तक | Rs.55 per transaction |
RTGS करने के Timings
Weekdays | 9.00 a.m. से 4.30 p.m तक |
Saturdays | 9.00 a.m. से 2.00 p.m तक |
RTGS और NEFT में मुख्य क्या अंतर है
Criteria | NEFT | RTGS |
Settlements | Transactions को batches में settle किया जाता है | वहीँ यहाँ पर Transactions को individually settle किया जाता है |
RTGS Timings | यहाँ पर Settlement को hourly basis में bank working hours के दोरान किया जाता है | लेकिन यहाँ पर Real Time पर ही सारे process को निपटाया जाता है |
Transaction Amount | यहाँ कोई minimum limit नहीं है लेकिन एक maximum limit जरुर है | वहीँ यहाँ पर Minimum limit है Rs.2 lakh वहीँ कोई भी upper ceiling नहीं है |
Value | इन्हें मुख्यतः lower और medium range के transactions के लिए किया जाता है | वहीँ इन्हें higher value के transactions के लिए इस्तमाल किया जाता है |
आपको हमारा द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है, इस जानकारी को आप अपने दोस्त या परिवार के बिच शेयर कर सकते है। इसी प्रकार की और अधिक जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।600