Home शिक्षा एनआईओएस 10वीं, 12वीं अक्टूबर रिजल्ट 2018, ऐसे करें चेक

एनआईओएस 10वीं, 12वीं अक्टूबर रिजल्ट 2018, ऐसे करें चेक

एनआईओएस 10वीं, 12वीं अक्टूबर रिजल्ट 2018, ऐसे करें चेक: एनआईओएस के द्वारा आयोजित अक्टूबर सेशन की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों का इंतजार दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है| NIOS के वारा आयोजित अक्टूबर सेशन की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम कब जारी होंगे इसको लेकर स्टूडेंट बड़े बेसब्र है| लेकिन NIOS बोर्ड की तरफ से 10th और 12th क्लास के रिजल्ट घोषित करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है| ऐसी उम्मीद जा रही है NIOS अक्टूबर रिजल्ट 15 दिसंबर तक रिलीज़ हो सकते है| रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए नीचे पढ़े-

एनआईओएस 10वीं, 12वीं अक्टूबर रिजल्ट 2018, ऐसे करें चेक

एनआईओएस 10वीं, 12वीं अक्टूबर रिजल्ट 2018

NIOS के द्वारा आयोजित इन परीक्षा को करीब एक महीने से ज्यादा का समय बीत चूका है| सभी छात्र अपने परीक्षा परिणाम को जानने के बड़े ही उत्साहित है| जो स्टूडेंट्स एनआईओएस की अक्टूबर परीक्षा हुई थे वे NIOS की ऑफिसियल वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहे| NIOS ने पिछले साल अक्टूबर एग्जाम का रिजल्ट 6 दिसंबर को रिलीज़ कर दिया था जो पिछले साल की तुलना में काफी देर हो गई है| अब आयोग किसी भी पल अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर सकता है| नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट आप यहाँ भी देख सकते है|

लेटेस्ट अपडेट– एनआईओएस ने अक्टूबर सेशन का दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है| ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके परीक्षा के नतीजे चेक कर सकते है|

NIOS अक्टूबर रिजल्ट ऐसे करें चेक

1) NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं.

2) होमपेज पर दिए गए Examination/Result पर क्लिक करें.

3) एक नया विंडो खुलेगा वहां ‘result for October-November 2018 Examination’ पर क्लिक करें.

4) जरूरी विवरण एंटर करें और पेज पर लॉग इन करें.

5) Submit पर क्लिक करें.

6) स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.

7) रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

सीटीईटी आंसर की 2018, ऐसे करें उत्तर कुंजी चेक

परीक्षा परिणामों से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ| इस पोस्ट को हम जल्द ही अपडेट करेंगे और आपकी सुविधा के लिए एनआईओएस रिजल्ट देखने के लिए जल्द ही डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाएँगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here