एनआईओएस 10वीं, 12वीं अक्टूबर रिजल्ट 2018, ऐसे करें चेक: एनआईओएस के द्वारा आयोजित अक्टूबर सेशन की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों का इंतजार दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है| NIOS के वारा आयोजित अक्टूबर सेशन की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम कब जारी होंगे इसको लेकर स्टूडेंट बड़े बेसब्र है| लेकिन NIOS बोर्ड की तरफ से 10th और 12th क्लास के रिजल्ट घोषित करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है| ऐसी उम्मीद जा रही है NIOS अक्टूबर रिजल्ट 15 दिसंबर तक रिलीज़ हो सकते है| रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए नीचे पढ़े-
एनआईओएस 10वीं, 12वीं अक्टूबर रिजल्ट 2018
NIOS के द्वारा आयोजित इन परीक्षा को करीब एक महीने से ज्यादा का समय बीत चूका है| सभी छात्र अपने परीक्षा परिणाम को जानने के बड़े ही उत्साहित है| जो स्टूडेंट्स एनआईओएस की अक्टूबर परीक्षा हुई थे वे NIOS की ऑफिसियल वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहे| NIOS ने पिछले साल अक्टूबर एग्जाम का रिजल्ट 6 दिसंबर को रिलीज़ कर दिया था जो पिछले साल की तुलना में काफी देर हो गई है| अब आयोग किसी भी पल अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर सकता है| नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट आप यहाँ भी देख सकते है|
लेटेस्ट अपडेट– एनआईओएस ने अक्टूबर सेशन का दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है| ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके परीक्षा के नतीजे चेक कर सकते है|
NIOS अक्टूबर रिजल्ट ऐसे करें चेक
1) NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं.
2) होमपेज पर दिए गए Examination/Result पर क्लिक करें.
3) एक नया विंडो खुलेगा वहां ‘result for October-November 2018 Examination’ पर क्लिक करें.
4) जरूरी विवरण एंटर करें और पेज पर लॉग इन करें.
5) Submit पर क्लिक करें.
6) स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.
7) रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
सीटीईटी आंसर की 2018, ऐसे करें उत्तर कुंजी चेक
परीक्षा परिणामों से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ| इस पोस्ट को हम जल्द ही अपडेट करेंगे और आपकी सुविधा के लिए एनआईओएस रिजल्ट देखने के लिए जल्द ही डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाएँगे|