Home शिक्षा मणिपुर बोर्ड ने 12वीं के परिणाम किये घोषित यहाँ करें चेक

मणिपुर बोर्ड ने 12वीं के परिणाम किये घोषित यहाँ करें चेक

मणिपुर बोर्ड ने 12वीं के परिणाम किये घोषित यहाँ करें चेक- मणिपुर बोर्ड ने 12वीं के परिणाम किये घोषित यहाँ करें चेक- मणिपुर 12th क्लास रिजल्ट 2019 का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है| मणिपुर काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने CHSE Class 12th result 2019 (आर्ट्स,साइंस, कॉमर्स) को घोषित कर दिया है| मणिपुर बोर्ड बारहवीं की परीक्षा देने वाले सभी छात्र और छात्रा मणिपुर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है| बता दें की मणिपुर बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की थी| स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए अपन एडमिट कार्ड अपने पास रखे| मणिपुर बोर्ड 12th रिजल्ट 2019 से जुडी अन्य लेटेस्ट अपडेट नीचे पढ़े-

manipur 12th result

मणिपुर काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने आज गुरुवार को कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है| छात्र मणिपुर बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 को छात्र ऑनलाइन और एसएमएस की मदद से देख सकते है| आप थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है| मणिपुर बोर्ड की स्थापना 1972 में मणिपुर विधान सभा द्वारा एक अधिनियम पारित करने के साथ की गई थी. बोर्ड ने 786 स्कूलों और एचएस स्कूलों को संबद्धता दी है. इन स्कूलों में सरकारी और निजी दोनों स्कूल शामिल हैं. जब से बोर्ड अस्तित्व में आया है स्कूली परीक्षाओं की मेजबानी और कक्षा 1 से 10 वीं कक्षा के बीच सभी मानकों के लिए पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने जैसी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहा है| मणिपुर बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल कुल 28,020 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे|

Manipur Board HSE Result 2019 ऐसे करें चेक

– ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए उपर दी गई वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करे

– अब Manipur Class 12 result 2019 या Manipur HSE Class 12 Results 2019 के लिंक पर क्लिक करें.

– लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि आदि की जानकारी डाले
– फिर सुब्मिट बटन या फिर शो रिजल्ट के बटन पर क्लिक करे
– आपका रिजल्ट कुछ ही समय में आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा
– अब इसका प्रिंट निकाल ले

एक बार फिर आपको बता दें की मणिपुर बोर्ड 12th क्लास रिजल्ट 2019 जारी कर दिए गए है| वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए लिंक एक्टिवेट है| बिना कोई देरी किए छात्र अपना रिजल्ट चेक कर ले| किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर बोर्ड से वेबसाइट की मदद से या फिर टोल फ्री नंबर की मदद से संपर्क करे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here