Home शिक्षा GATE 2019 Answer Key: गेट परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, ऐसे करें...

GATE 2019 Answer Key: गेट परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, ऐसे करें चेक

GATE 2019 Answer Key, Exam Solved Paper: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी की ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2018) के पहले चरण के एग्जाम 3 तथा 4 फरवरी की आयोजित हुए थे| खबरों के अनुसार आयोग जल्द ही प्रेमिलिम्स एग्जाम की उत्तर कुंजी जारी करेगा| आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस बार गेट 2018 के एग्जाम इस बार दो चरणों के तहत आयोजित किए जा रहे है| पहले चरण के एग्जाम बीते रविवार को सम्पन हुए है|

GATE 2018 Answer Key: गेट एग्जाम उतर कुंजी ऐसे करें चेक

गेट 2019 आंसर-की

वही दूसरे चरण के एग्जाम 10 और 11 फरवरी को होंगे| गेट 2018 के दोनों चरण के पेपर होने के कुछ समय बाद ही बोर्ड सॉल्व पेपर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगा| आपको बता दें की गेट 2018 के परीक्षा के परिणामों का ऐलान 17 मार्च 2018 को होगा|

आपको बता दें की हर साल GATE परीक्षा कर आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइन्स (IISc), बेंगलुरू और अन्य 7 IITs (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) के द्वारा जाता रहा है| एक बार उत्तर कुंजी जारी होने के बाद परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र अपने एडमिट कार्ड और रोल नंबर की सहायता से गेट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर सॉल्व पेपर को चेक कर पाएंगे| गेट 2018 की उतर कुंजी देखने के लिए आपको gate.iitg.ac.in पर लॉगिन करना होगा| नीचे दिए दिशा-निर्देशों का पालन कर अपनी उत्तर पुस्तिका को कम से कम समय में देख पाएंगे|

आइए जानते है की कैसे करे GATE Answer Key 2019 चेक 

  • GATE 2019 की ऑफिसियल साईट को लॉग इन करे gate.iitg.ac.in
  • साईट पर लॉग इन करने के लिए अपनी आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करे|
  • इसके बाद जरुरी जानकारी को भरे ओर सबमिट का बटन दबाए|
  • इसके बाद आपको उतर कुंजी देखने के लिए फीस जमा करवानी होगी|
  • अब आप अपनी एग्जाम की सोल्व कॉपी को देख सकते है|

ये भी पढ़े- AIIMS MBBS 2018 Application Form: एमबीबीएस एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, ऑनलाइन करें अप्लाई

RPSC 2nd Grade Teacher Result 2017: वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड II प्रतियोगी परीक्षा 2016 परिणाम जारी|

जाने कैसे करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, बिना कोचिंग लिए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here