Home व्यवसाय गोवा बजट 2018: आज होगा पेश, यहाँ पढ़े बजट से जुडी ताजा...

गोवा बजट 2018: आज होगा पेश, यहाँ पढ़े बजट से जुडी ताजा अपडेट लाइव

Goa Budget 2018 Highlights Report in Hindi: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर इस समय मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था| उन्हें आज गुरुवार 22 फरवरी को सुबह में अस्पताल से छुट्टी मिल गई| गोवा के वित्त मंत्री का प्रभार भी उन्ही के पास है| वही आज गोवा विधानसभा में गोवा बजट 2018-19 पेश किया जा सकता है| आज सीएम बजट को पेश करने के लिए गोवा विधानसभा जा सकते है|

गोवा बजट 2018: आज होगा पेश, यहाँ पढ़े बजट से जुडी ताजा अपडेट लाइव

गोवा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने गोवा विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुआ कहा की सीएम परिकर गोवा के डबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तकरीबन 11.40 बजे पहुंचे और वहाँ से वह अपने आवास की ओर चले गए|

गोवा बजट 2018 लाइव अपडेट

– आज दोपहर 2 बजे विधानसभा पहुँच सकते है, मनोहर परिकर

– गोवा का कुल बजट 17,123.28 करोड़ रुपये का है, जो कि पिछले साल (2017) के बजट से 6.84 प्रतिशत ज्‍यादा है। राजस्‍व सरप्‍लस 144.61 करोड़ रुपये है।

– मनोहर पर्रिकर ने अपने बजट भाषण की शुरुआत सभी को नमस्कार करके की। उन्‍होंने कहा, ”मेरे स्‍वास्‍थ्‍य ने मुझे विस्‍तृत बजट पेश करने से रोक दिया।

– बता दें की पर्रिकर को फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने बयान में कहा की वह अग्नाशय संबंधित बीमारी से पीड़ित है।

– सीएम मनोहर पर्रिकर अपनी सेहत को लेकर एक प्रेस कॉन्‍फेंस को भी संबोधित कर सकते हैं। वह अग्नाशय संबंधी बीमारी के कारन वह 15 फरवरी से लीलावती अस्पताल में भर्ती थे।

 


ये भी देखे- गुजरात बजट 2018: जाने क्या घोषणाएँ की विजय रुपाणी सरकार ने इस बार

कर्नाटक बजट 2018

उत्तर प्रदेश बजट 2018

Rajasthan Budget 2018

आम बजट 2018 हुआ पेश, जाने क्या हुआ सस्ता और महँगा?

New Income Tax Rules: ये 10 नियम बदलने वाले है, जाने क्या होगा इसका असर?

सीएम साहब अभी अपने आवास पर है, उनके पास एक मजबूत इच्छा शक्ति है, वह आज बजट पेश कर सकते है| सीएम मनोहर परिकर करीब 2 बजे गोवा विधानसभा में पहुँच सकते है| वह बजट को पेश करने के साथ एक संक्षिप्त भाषण भी देंगे| फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था| गोवा सीएम की ओर से बताया गया है की सीएम परिकर एक अग्नाशय से सम्बंधित बीमारी से पीड़ित है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here