What is the Full form of ARMY?: नमस्ते दोस्तो आपका एक बार आपका हमारी वेबसाइट पर फिर से स्वागत है और आज का प्रशन ये है कि इंडियन आर्मी की फुल फॉर्म क्या होती है। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार ARMY की फुल फॉर्म क्या होती हैं। तो आर्मी में सबसे पहला शब्द आता है A और A से होता हैं Alert जिसका हिंदी में अर्थ होता है चेतावनी। इसके बाद R से होता है Regular जिसे हम हिंदी में निरंतर भी कह सकते हैं। इसके बाद आता है M और M से होता है Mobility जिसे हम हिंदी में गतिशीलता भी कह सकते हैं। इसके बाद Y आता है और Y का मतलब है Young जिसे हिंदी में जवान भी कह सकते हैं।
अगर हम चारों को एक साथ मिला लें तो बनता है:-
A – ALERT.
R – REGULAR.
M – MOBILITY
Y – YOUNG.
इसके अलावा इस फुल फॉर्म को हिंदी में बोला जाता है :-
चेतावनी
निरंतर
गतिशीलता
जवान
आप सभी को पता है कि आर्मी क्या चीज है लेकिन इसका फुल फॉर्म किसी को नही पता, लेकिन हो सकता है कि अगर किसी को पता भी हो तो वह शायद इसे शेयर भी नही करते होंगे। लेकिन हमारा मानना ऐसा है कि 90% लोगो को इसकी फुल फॉर्म नही पता होगी। आपको बता दें कि ऐसे सवाल अक्सर इंटरव्यू में भी पूछे जाते हैं। इस सवाल का जवाब कुछ लोग बता भी देते हैं और 90 % लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें इस सवाल का जवाब सही से नही पता होता है। आपको बता दें कि ये चार शब्दो का अर्थ है जिसके बारे में 2 अलग फुल फॉर्म हम आपको बता चुके हैं और आप इसका इस्तेमाल पूरे कॉन्फिडेंट के साथ मे कही भी कर सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी यह जानकारी, अगर अच्छी लगी तो लाइक और शेयर करना मत भूलिए गा। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।
Good knoledge
Desh bhakti ke liye main kar raha hun
Main Army ke Jung Mein final ho chuka hun