Home मनोरंजन Breath- In To The Shadows Web Series: जानिये किस डेट को रिलीज...

Breath- In To The Shadows Web Series: जानिये किस डेट को रिलीज होगी ब्रीद- इन टू द शैडोज़

Breath- In To The Shadows Review in Hindi: अभिषेक बच्चन अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर तैयार है। अमेज़न प्राइम की वेबसेरीज़ ब्रीद- इन टू द शैडोज़ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रख रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने इसकी रिलीज डेट के साथ फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आपको बता दें कि फर्स्ट लुक में अभिषेक बच्चन नही दिखाई दे रहे हैं। इसकी जगह एक बड़ा सा मुखौटा दिखाई दे रहा है जोकि टूट गया है और उसके बीचो बीच एक बच्ची लेटी हुई है। इस मुखौटे और बच्ची का कनेक्शन तो सीरीज आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इसकी रिलीज डेट तो पता चल गई है।

Upcoming Movies & Web Series On June: अमिताभ बच्चन की यह फिल्म मचाएंगी धमाल

Breath- In To The Shadows Web Series Review in Hindi Release Date Story Cast All Information साथ ही जानिये अभिषेक बच्चन की पहली वेब सीरीज़ कब रिलीज़ होंगी
Breath- In To The Shadows Web Series Review in Hindi

जानिये किस डेट को रिलीज होगी ब्रीद- इन टू द शैडोज़

ब्रीद- इन टू द शैडोज़ 10 जुलाई को रिलीज हो रही है । इस पोस्टर को शेयर करते वक़्त लिखा गया है कि ढूंढे जाने के इंतज़ार में वो सायों के बीच लेटी है। ब्रीथ में अभिषेक के साथ नित्या मेनन, अमित साध और संयमी खेर अहम किरदारों में दिखेंगे।

अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर अभिषेक भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं, और उन्होंने रिलीज डेट के पहले भी इसकी सूचना दी थी। ब्रीद शीर्षक  से अमेज़न प्राइम ने 2018 में एक वेबसेरीज़ रिलीज की थी जोकी काफी ज्यादा सफल रही। इनसाइड एज के बाद अमेज़न की यह दूसरी वेबसेरीज़ थी। आर माधवन और अमित साध ने इस क्राइम ड्रामा थ्रिलर में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके दूसरे सीजन की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। रिपोर्ट्स आयी थीं कि इससे अभिषेक का डिजिटल डेब्यू होना था। मगर, ब्रीद- इन टू द शैडोज़ के पोस्टर से पता चलता है कि यह ब्रीद का दूसरा सीज़न नहीं बल्कि नई सीरीज़ है।

Raktanchal Review in Hindi क्या आपको देखनी चाहिए यह Web Series ?

ब्रीद- इन टू द शैडोज़ के दूसरे कलाकारों को लेकर बात करि जाए तो नित्या मेनन को हम मिशन मंगल में भी देख चुके हैं। संयमी खेर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज़ स्पेशल ऑप्स का हिस्सा रह चुकी हैं।  हाल ही में वह नेटफ्लिक्स ओरिजिनल चोक्ड में लीड रोल में दिखाई दी थी। अभिषेक की फ़िल्म बिग बुल को लेकर भी ऐसी चर्चाएं हैं कि वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो सकती है। इस फ़िल्म के निर्माता अजय देवगन हैं।350 

Upcoming Web Series 2020 पाताल लोक और इलिगल: जस्टिस आउट ऑफ ऑर्डर शानदार सीरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here