वोडाफोन का नया प्लान 21 रूपये में अनलिमिटेड इंटरनेट, लेकिन इतने दिन होगी वैधता: रिलायंस जियो के भारत के टेलीकॉम इंडस्ट्री आने से बाकि टेलीकॉम कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है| रोजाना टेलीकॉम कम्पनियाँ एक से बढ़कर एक डेटा प्लान को लॉन्च कर रही है| सभी टेलीकॉम कम्पनियाँ अपने कस्टमर को लुभाने में लगी हुई है| वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर जारी किया है| जिसके तहत कस्टमर को मात्र 21 रूपये में अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी|
वोडाफोन का नया प्लान 21 रूपये में अनलिमिटेड इंटरनेट
बता दें की वोडाफोन ने ये प्लान जियो के 19 रूपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए बाजार में लॉन्च किया है| कंपनी इस प्लान के तहत पूरे एक दिन के लिए 4जी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है| वोडाफोन के 21 रूपये वाले प्लान की वैधता 1 दिन की होगी, लेकिन इस प्लान को इस्तेमाल करने वाले यूजर ऐसे केवल एक घंटे तक ही लुत्फ़ उठा पाएँगे| वोडाफोन का यह प्लान जियो के प्लान की तरह अनलिमिटेड वॉइस कॉल जैसी अन्य सुविधा नहीं देता| लेकिन जियो के 19 रूपये वाले प्लान में ऐसा नहीं है|
TVS Apache RTR 160 4V हुई लॉन्च, डबल डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर से लैस है यह-
जियो के 19 रूपये वाले प्लान में 150 एमबी 4जी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 20 फ्री एसएमएस और जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है| वोडाफोन के प्लान के लिए कहा जा रहा है यह उन यूजर के लिए जिहे एक छोटे समय के लिए हाई वॉल्यूम डेटा की जरुरत है, तब उन्हें वॉइस कॉल आदि की कोई आवश्यकता नहीं हो|
भारतीय रेलवे देने जा रहा है ब्रेक जर्नी की सुविधा, जानिए कैसे उठाए इसका फायदा?
वही दूसरी और जियो का प्लान उन कस्टमर के लिए है जिन्हे इंटरनेट के साथ-साथ वॉइस कॉल, एसएमएस की भी जरुरत होती है| दोनों ही प्लान कस्टमर की जरुरत को देखते हुए लॉन्च हुए है| अगर आप दोनों ही कम्पनी के की सिम का इस्तेमाल करते है, तो दोनों ही प्लान के एक-एक कर मजा ले सकते है|