Home व्यवसाय मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, 2 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, 2 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, 2 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता: केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार ने बड़ा तोफा दिया है| बात दें की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया है| यह फैसला आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया| महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट में दिए गए फॉर्मूले के तहत किया गया है| मोदी सरकार के इस फैसले से 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा|

मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, 2 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

इस निर्णय के बाद सरकारी खजाने पर अतिरिक्त भोज पड़ेगा| जानकारी के मुताबिक डीए और डीआर से 6,112.20 करोड़ सालाना और वित्त वर्ष 2018-19 (जुलाई 2018 से फरवरी 2019 यानी 8 महीने) में 4,074.80 का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

बता दें की यह 1 जुलाई 2018 से लागू होगी| पीएम मोदी को अगुवाई में हुई कैबिनेट की इस बैठक में यह निर्णय लिया गया| कैबिनेट ने एक जुलाई 2018 से केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त और पेंशनभोगियों को ज्यादा राहत देने के फैसले को हरी झंडी दे दी है|

महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी के फैसले से 48.41 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों तथा 62.03 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा| एक बयान में कहा गया है की यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है|

क्या होता है महंगाई भत्ता?

महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों, पब्ल‍िक सेक्टर इम्प्लॉइज और पेंशनरों को मिलता है| इसकी गणना कर्मचारी की बेसिक सैलरी के प्रतिशत के रूप में की जाती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here