Home व्यवसाय SBI लाया ATM से पैसे निकालने का नया नियम, 1 जनवरी 2020...

SBI लाया ATM से पैसे निकालने का नया नियम, 1 जनवरी 2020 से होगा लागू

SBI लाया ATM से पैसे निकालने का नया नियम, 1 जनवरी 2020 से होगा लागू: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई नए साल से एटीएम से कॅश निकालने के तरीके में बड़े बदलाव करने जा रहा है। एसबीआई नए साल के मौके से अपने ग्राहकों को बेहतर बैंक सुविधा और एटीएम से होने वाले फ्रॉड से बचाने के लिए बड़े सुधार करने जा रहा है। एसबीआई के इस नए बदलाव से एसबीआई बैंक अकाउंट होल्डर को एटीएम से रात के समय में होने वाले फ्रॉड ट्रांजेक्शन से काफी हद तक निजाद दिलाएगा। तो चलिए अब जल्दी से जान लेते है की एसबीआई एटीएम के नए नियम क्या है?

SBI लाया ATM से पैसे निकालने का नया नियम, 1 जनवरी 2020 से होगा लागू
SBI लाया ATM से पैसे निकालने का नया नियम, 1 जनवरी 2020 से होगा लागू

फ्रॉड एटीएम ट्रांजैक्शन से अपने ग्राहकों को बचाने के लिए एसबीआई अब एटीएम से रात के समय में कैश निकालने को लेकर एक अच्छी पहल करने जा रहा है। बता दें की एसबीआई के ग्राहकों जो रात के समय में एसबीआई के किसी भी एटीएम से कैश निकालते है तो उनसके लिए अब ओटीपी नंबर भी सब्मिट करना होगा। यह ओटीपी एसबीआई के एटीएम से एसबीआई अकाउंट होल्डर के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा। यह नियम 1 जनवरी से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच होने लागू होगा। एसबीआई का यह नया नियम 10 हजार रूपये से ज्यादा कैश निकालने पर लागू होगा। इस बात की जानकारी खुद एसबीआई ने ट्वीट कर दी है।

SBI एटीएम से जुड़े नए नियम की मुख्य बातें-

SBI एटीएम में पैसा निकालने के लिए बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा.

यह OTP सिर्फ एक ही ट्रांजैक्शन पर काम करेगा.

इस नई प्रणाली से कैश निकालने की मौजूदा प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

यह प्रक्रिया किसी और बैंक के ATM पर काम नहीं करेगी क्योंकि फिलहाल नेशनल फाइनेंशियल स्विच में इसे तैयार नहीं किया गया है.

बैंक का कहना है कि इससे फर्जी कार्ड्स से होने वाले अवैध ट्रांजैक्शन्स को रोका जा सकेगा.

Domino’s को कैरी बैग के लिए 13 रुपए वसूलना पड़ा भारी, अदालत ने लगाया 10 लाख रूपये जुर्माना

स्टेट बैंक के अधिकारियों के मुताबिक एटीएम से अवैध लेनदेन और जालसाजी की घटनाएं काफी बढ़ी हैं। इन घटनाओं की जांच के बाद पाया गया की एटीएम फ्रॉड की ज्यादातर घटना रात के समय में हुई है। ओटीपी सिस्टम द्वारा जनरेट किया जाएगा, जिसमें अंक और अंग्रेजी के अक्षर दोनों होंगे। ये ओटीपी केवल एक लेनदेन के लिए मान्य होगा और निश्चित अवधि के बाद स्वत: ही निष्क्रिय हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here