Home व्यवसाय आरबीआई: 100 रुपये का नया नोट जल्द होगा जारी, ये होगा डिजाइन...

आरबीआई: 100 रुपये का नया नोट जल्द होगा जारी, ये होगा डिजाइन और खासियत

आरबीआई: 100 रुपये का नया नोट जल्द होगा जारी, ये होगा डिजाइन और खासियत: 500, 50 के नए नोट और 200, 2000 की नई सीरीज शुरू करने के बाद अब आरबीआई बाजार में 100 रूपये के नए नोट लेकर आने वाला है| RBI के ताजा स्टेटमेंट में जानकारी दी गई है की महात्मा गाँधी सीरीज का 100 रूपये का न्य नोट मार्किट में जल्द जारी किया जाएगा| 100 रूपये का नया नोट वर्तमान गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर के साथ जारी होगा| वही इस नोट की सबसे खास बात यह है की इसके पीछे ‘रानी की वाव’ की तस्वीर छपी होगी| 100 रूपये के नोट पर इसे देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए छापा जा रहा है| 100 रूपये के रंग की बात की जाए तो इसका कलर हल्का बैंगनी (लेवेंडर) होगा| इसका साइज 66×142 MM है|

आरबीआई: 100 रुपये का नया नोट जल्द होगा जारी, ये होगा डिजाइन और खास बात

आरबीआई 100 रुपये नया नोट

100 रूपये के पुराने नोट बाजार में वैसे ही चलते रहेंगे जैसे अब तक चल रहे है|100 रूपये के नए नोट में माइक्रो लेटर में RBI, भारत और India, 100 लिखा मिलेगा| नोट को घुमाने पर इसका रंग हरे से नीले रंग में बदल जाएगा| एंबलेम पर अशोक चक्र का चित्र मिलेगा| इस नोट के पीछे नोट की छपाई का सल्ल, स्वच्छ भारत का लोगो, भाषा पैनल और ‘रानी की वाव का मोटिफ होंगे| रानी की वाव गुजरात में स्थित एक बावड़ी है। ये बावड़ी पाटल जिले में है।

जानिए! चीनी, दाल, चावल बेचने वाली सैमसंग कैसे बनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कम्पनी

RBI 100 न्यू नोट खासियत

100 रूपये के नोट पर जगह पाने वाली रावी की नाव को साल 2014 में विश्व विरासत का दर्जा दिया गया था| इस बावड़ी को भारत में मौजूद सभी बावड़ी की रानी कहा जाता है| इस बावड़ी में सौलंकी वंश से जुड़ी जानकारी दी गई है| गुजराती भाषा में बावड़ी को वाव कहा जाता है यही वजह की ऐसे रानी की वाव कहते है| इस बावड़ी का निर्माण रानी उदयामती ने करवाया था|

इन बातों को ध्यान में रखकर एटीएम फ्रॉड से बचा जा सकता है

  • जहां पर 100 अंक लिखा हुआ है वहां (जांच में) पर आर-पार देखा जा सकेगा, यानि मूल्यवर्ग अंक 100 के साथ आर-पार मिलान है.
  • 100 अंक छिपा भी हुआ है.
  • देवनागरी में भी 100 अंक लिखा हुआ है.
  • महात्मा गांधी की तस्वीर मध्य में लगी हुई है.
  • छोटे शब्द जैसे आरबीआई, भारत, इंडिया और 100 लिखे गए हैं.
  • नोट को टेढ़ा करने में उसके धागे का हरा रंग नीला हो जाता है. इस धागे में भारत और RBI लिखा हुआ है.
  • आरबीआई के गवर्टन का गारंटी देने वाला कथन महात्मा गांधी की तस्वीर के दाहिने ओर लिखा हुआ है.
  • नोट के दाहिने हिस्से में अशोक स्तम्भ है.
  • जैसा ही हाल में जारी किए गए नोट में नंबरों को छोटे से बड़ा किया गया है. वैसे ही इस नोट में भी किया गया है.

रावी की वाव की कहानी

देश में नोटबंदी के बाद से अब तक बाजार में मौजूद सभी नोट के रंग और डिजाइन में बदलाव किया जा चूका है| अब 100 रूपये के नोट में बदलाव किया गया है जो जल्द ही जारी कर दिया जाएगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here