Home शिक्षा डीयू 6th कटऑफ लिस्ट: छठी कट ऑफ के जारी होने के बाद...

डीयू 6th कटऑफ लिस्ट: छठी कट ऑफ के जारी होने के बाद शुरू हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से एडमिशन

डीयू 6th कटऑफ लिस्ट: छठी कट ऑफ के जारी होने के बाद शुरू हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से एडमिशन: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की छठी कट ऑफ लिस्ट (Du 6th cut off list 2018) आज 18 जुलाई को जारी कर दी गई है| डीयू में एडमिशन लेने के लिए डीयू 6th कट ऑफ लिस्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स अब दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते है| बता दें की छठी कट ऑफ के आधार पर 18 से 20 जुलाई तक ही एडमिशन प्रोसेस जारी रहेगा| दिल्ली यूनिवर्सिटी कटऑफ लिस्ट कॉलेज के हिसाब से नीचे दी गई है|

डीयू 6th कटऑफ लिस्ट: छठी कट ऑफ के जारी होने के बाद शुरू हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से एडमिशन

डीयू 6th कटऑफ लिस्ट

रामजस कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स में प्रवेश के लिए 94.25 फीसदी कट ऑफ जारी हुई है| रामजस कॉलेज में बीए प्रोग्राम अनारक्षित वर्ग के लिए 93.75 फीसदी कट ऑफ पहुंची है| श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बी कॉम ऑनर्स में जनरल कैटेगोरी के लिए एडमिशन अब बंद कर दिए गए हैं| हिंदू कॉलेज की छठी लिस्ट में सभी कोर्सेज में एडमिशन बंद हो चुके है, यहां आरक्षित वर्गों के लिए अभी भी कई कोर्सेज में एडमिशन (Du admission 2018) जारी है|

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2018, कटऑफ मार्क्स, स्कोर कार्ड

गार्गी कॉलेज में बीकॉम, बी कॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीए ऑनर्स अंग्रेजी में एडमिशन चालू है| पीजीडीएवी ईवनिंग कॉलेज में बी कॉम ऑनर्स में एडमिशन के लिए 89 प्रतिशत कटऑफ गई है| यहां बीए प्रोग्राम, बीएससी मैथमेटिक्स, बीए हिंदी और बीए पॉलिटिकल साइंस में आरक्षित वर्गों के लिए ए़डमिशन हो रहे है|

मिरांडा हाउस में बीए इंग्लिश ऑनर्स में 96.25 फीसदी कटऑफ गई है| जबकि, किरोड़ीमल कॉलेज में बीकॉम में एडमिशन के लिए 96 फीसदी कटऑफ निकली है| आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी पांचवीं कट ऑफ लिस्ट (DU 5th Cut Off List) 11 जुलाई को जारी की थी| पांचवी कटऑफ के आधार पर एडमिशन 12 से 14 जुलाई तक हुए थे| पांचवीं कट ऑफ जारी होने के बाद में करीब 56 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने एडमिशन ले लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here