Home व्यवसाय मदर डेयरी और अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब इतने रूपये...

मदर डेयरी और अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब इतने रूपये में मिलेगा 1 लीटर दूध

मदर डेयरी और अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब इतने रूपये में मिलेगा 1 लीटर दूध: मदर डेयरी और अमूल ने दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। मदर डेयरी के बढे हुए दाम 15 दिसंबर 2019 से लागू हो गए है। दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव,फरीदाबाद और आस-पास के इलाकों में मदर डेयरी ने दूध के दामों में 3 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। मदर डेयरी ने फुल क्रीम, टोंड मिल्क और काऊ मिल्क सभी के रेट बढ़ा दिए है। मदर डेयरी ने गाय के दूध के दाम, हाल ही में सितंबर महीने बढ़ाए थे। लेकिन इस बार सभी प्रकार के दूध के प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा किया गया है। मदर डेयरी के साथ-साथ अमूल ने भी गुजरात, नई दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल समेत कई हिस्सों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.

मदर डेयरी और अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब इतने रूपये में मिलेगा 1 लीटर दूध
मदर डेयरी और अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब इतने रूपये में मिलेगा 1 लीटर दूध

मदर डेयरी ने डबल टोंड दूध की कीमत में 3 रूपये का इजाफा किया है। पहले मदर डबल टोंड 1 लीटर दूध की कीमत 36 रूपये थी जो अब बढ़कर 39 रूपये हो गई है। काऊ मिल्क के दाम में तीन महीने के अंतराल में दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है। जो काऊ मिल्क पहले 1 लीटर 44 रूपये का था अब कीमत के बढ़ने के बाद 47 रूपये का हो गया है।

Airtel ने लॉन्च की Wi-Fi Calling की सुविधा, यह होंगे फायदे और ऐसे करे इसका यूज

मदर डेयरी सुपर टी मिल्क के रेट भी 47 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 49 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. मदर डेयरी का टोकन दूध भी अब 2 रुपये महंगा हो गया है. पहले टोकन दूध 40 रुपये प्रति लीटर की कीमत से बिक रहा था अब इसे 42 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।

दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी दूध की कीमत कुछ इस प्रकार है।

प्रोडक्ट  पैक साइज पुराने दाम (रुपये में)  नए दाम (रुपये में)
बल्क वेंडेड मिल्क (टोकन मिल्क) 1000 ML 40 42
फुल क्रीम मिल्क 1000 ML 53 55
500 ML 27 28
फुल क्रीम प्रीमियम मिल्क 500 ML 29 30
टोंड मिल्क 1000 ML 42 45
500 ML 22 23
डबल टोंड मिल्क (लाइव लाइट) 1000 ML 36 39
500 ML 19 20
काऊ मिल्क 1000 ML 44 47
500 ML 23 24
सुपर टी मिल्क 500 ML 24 25
स्टेंडर्डाइज्ड मिल्क 1000 ML 47 49
500 ML 24 25

 

अमूल ने गुजरत के अहमदाबाद और सौराष्ट्र में दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अनुसार अहमदाबाद और सौराष्ट्र में अमूल गोल्ड दूध का 500 मिलीलीटर पैकेट 28 रुपये में बेचा जाएगा. वहीं अमूल ताजा का 500 मिलीलीटर पैकेट 22 रुपये में बेचा जाएगा. हालांकि अमूल शक्ति दूध की कीमत में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. अमूल के नए रेट्स भी रविवार 15 दिसंबर 2019 से लागू होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here