Home व्यवसाय Exxaro Tiles IPO Date, Price, GMP, Review, Details in Hindi – इस...

Exxaro Tiles IPO Date, Price, GMP, Review, Details in Hindi – इस आईपीओ में क्या आपका पैसा डबल हो सकता है ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Exxaro Tiles Exxaro TilesIPO Date, Price, GMP, Review, Details in Hindi के बारे में और यह सब जानकारी आपको हिंदी में मिलने वाली है। मौजूदा समय में इंटरनेट पर ज्यादातर आईपीओ रिव्यू अंग्रेजी भाषा में मिलते हैं, लेकिन एक बहुत बड़ा तबका है जो हिंदी पढ़ना पसंद करता है, इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए आज आज हम आपके एक्सक्सारो टाइल्स आईपीओ का रिव्यु कर रहे है, जिसमे हम आपको इस कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है, जिन्हे जानने के बाद आप अनुमान लगा सकेंगे की आपको इस कंपनी में पैसा निवेश करना चाहिए या फिर नहीं ? तो चलिए फिर शुरू करते है।

Chemplast Sanmar IPO Date, Price, GMP, Review, Details in Hindi & इस आईपीओ में क्या आपका पैसा डबल हो सकता है ?

Exxaro Tiles IPO Date Price Listing Allotment Review Subscription Status DRHP & Details in Hindi Minimum Lot Price How to Apply IPO | एक्सक्सारो टाइल्स कंपनी के बिजनेस के बारे में

Exxaro Tiles Company IPO Review in Hindi

यह आईपीओ बाकी सब आईपीओ से काफी अलग है, जिसके चलते हमें से काफी डिटेल में समझना होगा, इस लिए आज हम एक-एक पॉइंट को अच्छे से बताने वाले है। अगर आपके पास किसी आईपीएल के अधूरी जानकारी है, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। सबसे पहले कंपनी के बारे में बेसिक पॉइंट पर बात करते है, कंपनी की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, कंपनी का मेन काम है विट्रिफाइड टाइल्स बनाना है, अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की यह वही टाइल्स होती है जो घरों में इस्तेमाल होती है।

Devyani International IPO Date, Price, GMP, Review, Details in Hindi & इस आईपीओ में क्या आपका पैसा डबल हो सकता है ?

एक्सक्सारो टाइल्स कंपनी के बिजनेस के बारे में

विट्रिफाइड टाइल्स में भी कंपनी के पास 2 मुख्य प्रोडक्ट है, सबसे पहले आता है डबल चार्ज विट्रिफाइड टाइल्स (Double Charge Vitrified Tiles) और ग्लेज़्ड विट्रिफाइड टाइल्स (Glazed Vitrified Tiles), आज दे दिन एक्सक्सारो टाइल्स कंपनी के पास 1000 से अधिक टाइल्स के डिजाइ है, वही 6 साइज की टाइल्स कंपनी बनाती है। इसी के साथ साथ कंपनी के कुछ ऐसे प्रोडक्ट है, जो काफी मशहूर है टोपाज सीरीज़, गैलेक्सी सीरीज और हाई ग्लॉस सीरीज है। आपकी जानकारी बता दें कि कंपनी के पास 2000 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क है, लगभग कंपनी 27 राज्यों में काम कर रही है, यानि एक्सक्सारो टाइल्स  कंपनी के पास काफी अच्छा डिसटीब्यूशन नेटवर्क है, जो काफी अच्छी बात है।

Exxaro Tiles IPO Date Price Listing Allotment Review Subscription Status DRHP & Details in Hindi Minimum Lot Price How to Apply IPO | एक्सक्सारो टाइल्स कंपनी के बिजनेस के बारे में

एक्सक्सारो टाइल्स  कंपनी काफी सरे लार्ज इंफ्रा प्रोजेक्ट पर काम करती है, जैसे आवासीय, शैक्षिक, वाणिज्यिक, होटल, अस्पताल, सरकार, बिल्डर या डेवलपर्स, धार्मिक संस्थान, आदि कुल मिलाकर देखा जाए तो कंपनी का बिजनेस हर एक सेक्टर में है। कंपनी का बिजनेस केवल भारत में ही नहीं बल्कि 13 से देशो में है, जैसे पोलैंड, बोस्निया, यूएसए, और अन्य। इस फिल्ड में कंपनी का नाम काफी अच्छा बन चूका है और कंपनी ने मार्केट में अपने पाओ काफी अच्छे से जमा लिए है। इस समय एक्सक्सारो टाइल्स कंपनी के पास दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, 6 स्थानों पर डिस्पले यूनिट है और दो जगह कंपनी के पास मार्केटिंग यूनिट है। इस समय कंपनी का टोटल प्रोडक्शन कैपेसिटी 1,32,00,000 वर्ग मीटर प्रति वर्ष है। अभी तक हमने जो कुछ पढ़ा है, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि कंपनी काफी अच्छे से अपने आप को एक्सपेंड कर रही है।

Aashka Hospitals IPO Date, Price, GMP, Review, Details in Hindi & इस आईपीओ में क्या आपका पैसा डबल हो सकता है ?

Exxaro Tiles IPO Date & Price Band

एक्सक्सारो टाइल्स आईपीएल की शुरुआत 4 अगस्त 2021 से होने जा रही है जो 6 अगस्त 2021 तक चलने वाले हैं, कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू ₹10 प्रति इक्विटी शेयर है, 17 अगस्त 2021 को कंपनी के सभी शेयर्स को BSE & NSE पर लिस्ट कर दिया जाएगा।

IPO Open:  04 August 2021
 IPO Close:  06 August 2021
 IPO Size:  Approx ₹161.09 Crores
 Fresh Issue:  Approx ₹143.23 Crores
 Offer for Sale:  Approx ₹26.86 Crores
 Face Value:  ₹10 Per Equity Share
 Price Band:  ₹118 to ₹120 Per Share
 Listing on:  BSE & NSE
 Retail Portion:  40%
 Discount:  ₹12 for Employees

Exxaro Tiles IPO Market Lot

अगर आप एक्सक्सारो टाइल्स कंपनी के आईपीओ में भाग लेना चाहते हैं, कम से कम 125 शेयर खरीदना होंगे, जिनकी कीमत ₹15000 और ज्यादा से ज्यादा शेयर आपको 1625 मिल सकते है, जिनकी कीमत ₹195,000 है।

 Minimum Lot Size:  Minimum 125 Shares
 Minimum Amount:  ₹15,000
 Maximum Lot Size:  Maximum 1625 Shares
 Maximum Amount:  ₹195,000

Exxaro Tiles IPO Date, Time Table, Allotment & Listing

 Price Band Announcement:  30 July 2021
 Anchor Investors Allotment:  03 August 2021
 IPO Open Date:  04 August 2021
 IPO Close Date:  06 August 2021
 Basis of Allotment:  11 August 2021
 Refunds:  12 August 2021
 Credit to Demat Account:  13 August 2021
 IPO Listing Date:  17 August 2021

How to Apply IPO ?

अगर आप Exxaro Tiles के IPO में भाग लेना चाहते है, लेकिन आपके पास डिमैट अकाउंट नहीं है तो आज ही आप Upstox पर अपना Demat Account Open करवा सकते है। जिसके बाद आप इस आईपीओ में और अन्य आईपीओ में भाग ले सकेंगे और आईपीओ से पैसा कमा सकेंगे। ऐसे ही आने वाले सभी आईपीओ की जानकारी सबसे हिंदी में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

OPEN DEMAT ACCOUNT WITH UPSTOX

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here