Home व्यवसाय JIO ने लॉन्च किए 3 नए प्रीपेड प्लान, जानिए नए रिचार्ज के...

JIO ने लॉन्च किए 3 नए प्रीपेड प्लान, जानिए नए रिचार्ज के फायदे और कितना जीबी मिलेगा डेटा

JIO ने लॉन्च किए 3 नए प्रीपेड प्लान, जानिए नए रिचार्ज के फायदे और कितना जीबी मिलेगा डेटा रिलायंस जियो दिवाली से पहले अपने ग्राहकों के लिए जिओ के तीन नए प्लान लेकर आई है। कंपनी ने जियो के नए प्लान को ‘ऑल इन वन’ कहा है। जियो के द्वारा आज लॉन्च किए गए नए डेटा और कालिंग के प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा। इस प्लान को लेने वाले ग्राहकों को 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी ऑफर भी दिया जा रहा है। आईयूसी का अर्थ है की अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 1 हजार मिनट मिलेंगे। वही जियो से जियो के नेटवर्क पर कॉल पहले की तरह ही फ्री होगी।

JIO ने लॉन्च किए 3 नए प्रीपेड प्लान, जानिए नए रिचार्ज के फायदे और कितना जीबी मिलेगा डेटा
JIO ने लॉन्च किए 3 नए प्रीपेड प्लान, जानिए नए रिचार्ज के फायदे और कितना जीबी मिलेगा डेटा

JIO ने 3 नए प्रीपेड प्लान क्या है?

बता दें की कुछ समय पहले ही रिलायंस जियो ने दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज लेने की बात कही थी जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे की कंपनी अब कुछ नए प्लान को मार्किट में उतरेगी जिससे उसके ग्राहक को कोई नुकसान नहीं हो। अब कुछ समय बीत जाने के बाद कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए प्लान लॉन्च किए है। जब जियो ने IUC चार्ज के रूप में 6 पैसे प्रति मिनट वसूलने की बात कही थी तो ग्राहकों में हड़कंप सा मच गया था लेकिन अब कंपनी ने इसका भी समाधान निकाल लिया है। IRCTC IPO Allotment Status

JIO New Plan Full Details

प्लान वैलिडिटी डेटा IUC मिनट
222 28 दिन 2GB डेली 1000 मिनट
333 56 दिन 2GB डेली 1000 मिनट
444 84 दिन 2GB डेली 1000 मिनट

जियो के नए रिचार्ज प्लान के क्या फायदे है?

ऑल-इन-वन की खासियत

  • ग्राहक इन प्लान्स की कीमत (222, 333, 444) आसानी से याद रख पाएंगे
  • अनलिलिटेड वॉयस, SMS, ऐप्स के साथ 2GB डेटा डेली वाले किफायती प्लान
  • कंपनी का कहना है कि दूसरी कंपनियों की तुलना में ये 20-50% तक सस्ते हैं
  • बेस प्लान पर 111 रुपए का अतिरिक्त भुगतान 1 महीने की अतिरिक्स सेवा देगा

दूसरी कंपनियां से किस तरह सस्ते है जिओ के नए प्लान

  • 2GB डेटा डेली महीनेभर तक दूसरी कंपनियां 249 रुपए में दे रही हैं, जबकि जियो इसके लिए 222 रुपए लेगी।
  • 2GB डेटा डेली दो महीने तक दूसरी कंपनियां 500 रुपए में दे रही हैं, जबकि जियो इसके लिए 333 रुपए लेगी।

जियो का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान है 399 रू का है जिसमें 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैलिडिटी 3 महीने की है। अगर ग्राहक 3 महीने वाला प्लान लेना चाहते हैं, तो वे 444 रू का प्लान भी ले सकते हैं। इस प्लान में 1.5 जीबी की जगह 2जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। यानी ग्राहक को अतिरिक्त 45 रू में 42 जीबी ज्यादा डेटा मिलेगा जो लगभग 1 रुपये प्रति जीबी की दर से आता है। यह टेलिकॉम इंडस्ट्री में डेटा की सबसे कम कीमतें हैं। साथ ही ग्राहक को 1000 मिनट की IUC कॉलिंग भी फ्री मिलेगी। अगर IUC कॉलिंग को अलग से खरीदा जाता तो यह ग्राहक को 80 रू में पड़ता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here