Home व्यवसाय आम बजट 2018 हुआ पेश, जाने क्या हुआ सस्ता और महँगा?

आम बजट 2018 हुआ पेश, जाने क्या हुआ सस्ता और महँगा?

Union Budget 2018 Highlights Points: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज गुरुवार 1 फरवरी 2018 को वित्त वर्ष 2018-2019 के लिए संसद में आम बजट पेश किया| जैसा की आप सभी जानते है बजट के पेश होने बाद कुछ वस्तुएँ महँगी हुई तो वही कमोबेश कुछ चीजें सस्ती होंगी| बता दें की इम्पोर्टेड सामान जैसे मोबाइल, कार और मोटरसाइकिलें, फ्रूट जूस, परफ्यूम और जूते-चप्पल आदि सभी चीज़े अब महँगी होंगी| ऐसा इसलिए होगा क्योकि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2018 में इन सभी वस्तुओं पर सीमा शुल्क में बढ़ोतरी करने की सिफारिश की गई है|

आम बजट 2018 हुआ पेश, जाने क्या हुआ सस्ता और महँगा?
वही काजू , सौर टेंपर्ड शीशे और कॉक्लीअर इम्प्लांट का कच्चा माल और एक्सेसरीज की वस्तुएँ अब सस्ती हो जाएँगी| आम बजट 2018-19 में इन सभी चीजो पर आयत शुल्क को को कम करने का सुझाव दिया है|

यह चीज़ें होंगी सस्ती

छिलका सहित काजू नट (कच्चा काजू), पीओएस मशीन, डिब्बा बंद वेजिटेबल्स, सिल्वर फॉयल, ऑनलाइन रेलवे टिकट, एलएनजी फिनिश्ड लेदर, सोलर टेम्पर्ड ग्लास, फिंगर स्कैनर, सौर टेंपर्ड शीशे, सौर बैटरी, कॉक्लीअर इम्प्लांट देश में तैयार हीरे,

यह चीज़ें हो जाएँगी महंगी

कारें और मोटरसाइिकल, मोबाइल फोन, चांदी, सोना, सब्जियां, फलों का जूस, सोया प्रोटीन को छोड़कर अन्य फूड तैयार करने का अन्य सामान, सनस्क्रीन, सनटैन, मैनीक्यूर, पेडिक्यूर का सामान, डेंचर फिक्सेटिव पेस्ट और पाउडर, डेंटल फ्लॉस, शेविंग से पहले और बाद इस्तेमाल किए जाने वाली प्रसाधन सामग्रियां, डियोडोरेंट, स्नान का सामान, परफ्यूम वाले स्केंट स्प्र और इसी तरह के अन्य टायलेट स्प्रे, टूक और बसों के रेडियल टायर, रेशमी कपड़े, जूते चप्पल, रंगीन रत्न, हीरे, कृत्रिम आभूषण।

ये भी पढ़े- राजस्थान उपचुनाव 2018 परिणाम लाइव: मंडलगढ़, अजमेर, अलवर सीटो पर कांग्रेस जीती, बीजेपी हारी

New Income Tax Slab: सेस जोड़ कर और स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन घटा कर , भी देना होगा ज्‍यादा इनकम टैक्‍स

यही नहीं यह भी हुई महँगी- स्मार्ट घड़ियां-वियरएबल उपकरण, फर्नीचर, गद्दे, लैंप, हाथ और पॉकेट घड़ियां, ट्राइसाइकिल, स्कूटर, पेडल कार, पहिये वाले खिलौने, गुड़िया सभी प्रकार के पजल, आउटडोर खेलों, स्वीमिंग पूल में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, पैडिलंग पूल्स, सिगरेट और अन्य लाइटर, मोमबत्तियां, पतंग, खाद्य-वनस्पाति तेल मसलन जैतून और मूंगफली तेल, सस्ते होने वाले उत्पादों की सूची, कच्चा काजू, सौर पैनल-माड्यूल्स विनिर्माण में काम आने वाले सौर टेंपर्ड ग्लास, कॉक्लीअर इम्प्लांट में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल या एक्सेसरीज, चुनिंदा पूंजीगत या इलेक्ट्रानिक्स सामान मसलन बॉल स्क्रू और लीनियर मोशन गाइड आदि जैसी चीज़ें भी महंगी हुुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here