Home ज्योतिष Raksha Bandhan Shubha Mhurat (Date & Time) रक्षाबंधन 2023 राखी बांधने का...

Raksha Bandhan Shubha Mhurat (Date & Time) रक्षाबंधन 2023 राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

देशभर में 30-31 अगस्त को राखी का त्यौहार मनाया जाएगा| रक्षाबंधन का यह त्यौहार भाई-बहन के बीच प्यार, समर्पण, त्याग, कर्तव्य निष्ठा को दर्शाता है| इस त्यौहार का भाई-बहन बड़ी ही उत्सुकता के साथ इंतजार करते है| इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन को कुछ भेंट यानि की उपहार (गिफ्ट) देते है| इस त्यौहार को पूरे रीति रिवाज के साथ मनाते है| यहाँ जान लीजिए की रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, पूजा, विधि के बारे में| रक्षा बंधन 2023 मैसेज, कोट्स, शायरी

हैप्पी रक्षाबंधन 2023

हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक रक्षाबंधन का त्यौहार हर साल श्रावण या सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है| साल 2022 में राखी 30-21 अगस्त को देशभर में मनाया जाएगा| रक्षाबंधन पुरातन कल से जाता रहा है| राखी हिन्दुओं के मुख्य त्यौहार में से एक है| राखी का पर्व भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता है| भारत के अलग-अलग राज्यों में रक्षाबंधन का त्यौहार अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है| महाराष्ट्र राज्य में इस दिन जल देवता वरुण भगवान की पूजा-अर्चना की जाती है| रक्षाबंधन को सलोनो नाम से भी जाना जाता है राखी लोगो में स्नान भी करते है और ऐसी मान्यता है की सूर्य देवता को अर्घ्‍य देने से सभी पापों का नाश हो जाता है| इस दिन पंडित और ब्राह्मण पुरानी जनेऊ का त्‍याग कर नई जनेऊ पहनते हैं

हैप्पी रक्षाबंधन विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, SMS, इमेज

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

25+ रक्षा बंधन मेहंदी डिज़ाइन्स ऐसी मान्यता है की रक्षाबंधन के दिन दोपहर के दिन राखी बाँधना शुभ होता है| अगर ऐसा नहीं कर सकते तो प्रदोष काल में राखी बांधना सही रहता है| भद्र काल में राखी बांधने से बचे, यह अशुभ मुहूर्त होता है| नीचे पढ़िए इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त या सही समय?  राखी ऑनलाइन खरीदे

Raksha Bandhan Shubha Mhurat

रक्षा बन्धन बुधवार, अगस्त 30, 2023 को
रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय – 09:01 पी एम के बाद
रक्षा बन्धन भद्रा अन्त समय – 09:01 पी एम
रक्षा बन्धन भद्रा पूँछ – 05:30 पी एम से 06:31 पी एम
रक्षा बन्धन भद्रा मुख – 06:31 पी एम से 08:11 पी एम
भद्रा के समाप्त होने पर ही प्रदोष के पश्चात मुहूर्त उपलब्ध है।
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – अगस्त 30, 2023 को 10:58 ए एम बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त – अगस्त 31, 2023 को 07:05 ए एम बजे

रक्षाबंधन 2023 पूजा विधि

रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र, संपन्‍नता और खुशहाली की कामना करती हैं. वहीं भाई अपनी बहन को कपड़े, गहने, पैसे, तोहफे या कोई भी भेंट देकर उनकी रक्षा का वचन देते हैं. रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को इस तरह राखी बांधें:
 सबसे पहले राखी की थाली सजाएं. इस थाली में रोली, कुमकुम, अक्षत, पीली सरसों के बीज, दीपक और राखी रखें.
 इसके बाद भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र यानी कि राखी बांधें.

Rakhi Puja Vidhi 2023

 राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारें.
 फिर भाई को मिठाई खिलाएं.
 अगर भाई आपसे बड़ा है तो चरण स्‍पर्श कर उसका आशीर्वाद लें.
 अगर बहन बड़ी हो तो भाई को चरण स्‍पर्श करना चाहिए.
 राखी बांधने के बाद भाइयों को इच्‍छा और सामर्थ्‍य के अनुसार बहनों को भेंट देनी चाहिए.
 ब्राह्मण या पंडित जी भी अपने यजमान की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हैं.

राखी बांधते समय इस मंत्र का करें जाप

ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here