Home अजब गजब क्या एलन मस्क ताजमहल खरीदने वाले है ? | Is Elon Musk...

क्या एलन मस्क ताजमहल खरीदने वाले है ? | Is Elon Musk Going To Buy the Taj Mahal?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं ताजमहल ( तेजो महल) और एलन मस्क के बारे में। विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक एलन मस्क अपनी मस्तमौला जिंदगी और अपने इन्वेंशन के लिए जाने जाते हैं। इनके पास इतना पैसा है इन्हें जो भी चीज पसंद आती है उसे वह खरीद लेते हैं। अगर उन्हें कोई चीज पसंद आ जाती है तो उसको खरीदने के लिए जी जान लगा देते है। हाल ही में उन्होंने ऐसे ट्विटर के साथ भी किया था, जहां कंपनी पर जोर डालकर उसे उन्होंने 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि अब एलन मस्क ने ताजमहल ( तेजो महल) को लेकर भी एक ट्वीट किया है, जिसके बाद से भारतीय ट्रोलर्स उनके ट्वीट पर जमकर मजे रहे रहे है, तो चलिए जानते है आखिरकार पूरा मामला क्या है?

ताजमहल नही तेजोमहालय? तेजोमहालय शिवमंदिर का इतिहास क्या है ? | Tejo Mahal Shiv Mandir Quotes Shayari Status in Hindi

क्या एलन मस्क ताजमहल खरीदने वाले है ? | Is Elon Musk Going To Buy the Taj Mahal? | 'हो जाइए तैयार, ताजमहल खरीदने भारत आ रहे एलन मस्क', अरबपति के इस ट्वीट पर लोगों ने लिए मजे

क्या एलन मस्क ताजमहल खरीदने वाले है ? | Is Elon Musk Going To Buy the Taj Mahal?

दरअसल History Defined नाम के एक ट्विटर यूजर ने आगरा फोर्ट की तस्वीर शेयर की, जिस में पत्थरों पर शानदार निकासी को दिखाया गया था। जिस पर  एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ये वास्तव में अद्भुत है। मैं 2007 में यहां गया था, इसके साथ ही मैंने ताजमहल देखा, जो वाकई में दुनिया का अजूबा है।इस ट्वीट के बाद से इस विषय पर हर कोई बात करने लगा और अपने-अपने अनुमान लगाने लगा। जैसे कुछ यूजर कहने लगे की क्या अब एलन मस्क ताजमहल ( तेजो महल) को खरीदने वाले है, लेकिन कुछ लोग इसी सामन्य प्रतिक्रिया मान रहे। लेकिन कुछ भी हो इस पुरे मामले पर काफी मजाक बनाये जा रहे है।

लोगों ने कही ये बात

बहुत से ट्विटर यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्होंने ट्वीट कर जमकर मजे भी लिए। सतीश नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि “तो इसका मतलब एलन मस्क साहब अब ताजमहल खरीदने आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी बनाया।” दूसरे यूजर ने लिखा कि “अब एलन भाई की नजर पड़ चुकी है ताजमहल पर, उनकी टीम इसका रेट तैयार करवा रही है। वहीं बहुत से लोगों ने उन्हें भारत की दूसरी खूबसूरत पुरानी इमारतें देखने की सलाह दी।”

क्या है ताजमहल का विवाद?

लेकिन क्या आपको मालूम है इन दिनों देशभर में ताजमहल को लेकर एक बहुत बड़ा विवाद चल रहा है, बहुत बड़ा तबका ऐसा है जो ताज महल को तेजो महालया कहता हैं। हिंदू संगठनों का कहना है कि ताजमहल पहले एक मंदिर होया करता था जो कि भगवान शिव का मंदिर था, जिसे मुगलों ने तोड़कर ताजमहल का रूप दे दिया। हाल ही में इसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें ताजमहल के 22 बंद कमरों से जुड़े राज से पर्दा उठाने की मांग की गई है। इस विवाद के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here