सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाले सीएमओ एलन मस्क लंबे समय से टि्वटर के शेयर में निवेश करने के बाद बेचने की इच्छा जाहिर कर चुके थे। फिलहाल अब वह ट्विटर के नए मालिक बन चुके हैं। दरअसल एलन मस्क ने 54 दशमलव 30 डॉलर प्रति शेयर के रेट पर ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था।
इलॉन मस्क शायरी स्टेटस कोट्स | Elon Musk Shayari Status Quotes Image in Hindi
Elon Musk Buy Twitter
25 अप्रैल की देर शाम ट्विटर के बोर्ड ने मंजूर कर लिया। काफी दिनों से एलन मस्क के ऑफर को लेकर ट्विटर के बोर्ड के अंदर बातचीत जारी थी। एलन मस्क का मानना है कि फ्री स्पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट करना होगा। इसी वजह से उन्होंने ट्विटर को खरीदने का फैसला किया है।
जानकारी के मुताबिक ट्विटर में 9 परसेंट की हिस्सेदारी खरीदने के बाद एलन मस्क ने कहा कि फ्री स्पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट होना पड़ेगा। ट्विटर में आगे चल कर कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे इसीलिए ट्विटर को खरीदने का फैसला किया। 25 अप्रैल की शाम एलन मस्क ने ट्विटर करते हुए लिखा था कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि उनके सबसे बड़े आलोचक अभी भी ट्विटर पर बने रहेंगे क्योंकि इसे फ्री स्पीच कहां रहता है।
एलोन मस्क ने ट्विटर कितने पैसे में खारिदा भारतीय रूपए में कितने होते हैं?
इसके बाद से एलन मस्क का लिखा गया ट्वीट वायरल होने लगा। एलन मस्क बीते कुछ समय से ट्विटर के शेयरों में खरीद रहे थे। इसके बाद से डायरेक्ट इन्होंने ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से खरीदने की बात कर ली थी। आपको बताना चाहते हैं कि बिजनेस के इतिहास की सबसे बड़ी डील है। 44 बिलियन डॉलर नगद में पूरा किया गया है यानी कि कंपनी को 100 फ़ीसदी कैश पैसों में खरीदा गया है।
44 Billion in INR – Three trillion three hundred sixty-eight billion five hundred seventy-four million two hundred sixty-four thousand rupees.
44 Billion in Hindi – तीन खरब तीन सौ अड़सठ अरब पांच सौ चौहत्तर लाख दो सौ चौंसठ हजार
इस डील को साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। musk ने पहले ही कहा था कि उन्होंने पहले ही 25.5 बिलियन डॉलर को पहले ही इसके लिए सुरक्षित रख लिया है। बाकी के 21 बिलियन डॉलर को वह इक्विटी फंड के जरिए इकट्ठा करेंगे। एलन मस्क ट्विटर पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं और उनके ट्विटर पर 83 बिलियन फॉलोअर्स है। कंपनी में एलन मस्क के नौ फ़ीसदी शेयर हैं।
मार्च के महीने में एलन मस्क ने ट्विटर की आलोचना जाहिर की और कंपनी पर कई गंभीर आरोप लगाए। 14 अप्रैल को कंपनी की बोर्ड ऑफ मीटिंग में हिस्सा लेने से भी मना कर दिया था। इस बात से उन्होंने कंपनी को खरीदने के संकेत दे दिए थे। हमारी आज की खबर में बस इतना ही था और लगातार आपके लिए अपडेट लेकर आते रहेंगे।