नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर और आज हम आपके लिए दीपक कलाल से जुड़े काफी सारे फनी मीम लेकर आये हैं जोकि आपको आज हँसाने का काम करने वाले हैं। इसके साथ साथ हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि दीपक कलाल वास्तव ने है कौन और लोग इन्हें क्यो इतना ज्यादा पसंद करते हैं। आपको बता दें कि दीपक कलाल का बॉलीवुड दुनिया से कोई लेना देना नही है। हा यह एकबार इंडिया गोट टैलेंट के सीजन 8 में एक बार जरूर देखने को मिले थे। इसके बाद से पूरी दुनिया इन्हें अच्छे से जानती है।
आपको बता दें की एक बार राखी सावंत और दीपक कलाल की शादी की खबरे भी सामने आई थी। जिस तरह राखी सावंत अपने बोल्ड अंदाज के लिए फेमस है। ठीक उसी तरह दीपक कलाल भी अपने अतरंगी अंदाज और अजब गजब हरकतों के लिए काफी ज्यादा खबरों में बने रहते हैं। आपको आज यहाँ पर दीपक कलाल से जुड़े काफी सारे फनी मीम देखने को मिल सकते है इसके अलावा आपको Deepak Kalal wife, Deepak Kalal gender और Deepak kalal gif से जुड़ी भी काफी सारी जानकारी देखने को मिल सकती है। दीपक कलाल में कितनी बाते सच है इसके बारे में सिर्फ दीपक ही जानते हैं।
Deepak Kalal Wikipedia in Hindi
दीपक कलाल के पिता वसंत कलाल मुंबई में नगर निगम में इंजीनियर थे। उनकी मां का नाम लोलो कलाल है। वह एक हिंदू परिवार से हैं। नवंबर 2018, दीपक कलाल घोषणा की कि वह राखी सावंत रानी के साथ शादी करने जा रहा था राखी सावंत पर 31 दिसंबर 2018 में लॉस एंजिल्स, संयुक्त राज्य अमरीका । हालांकि, कोई शादी समारोह नहीं हुआ।
दीपक कलाल ने 10 वीं कक्षा तक स्कूल में पढ़ाई की । वह वित्तीय मुद्दों के कारण अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सका । उन्होंने मुंबई के बांद्रा के रिज़वी कॉलेज ऑफ़ होटल मैनेजमेंट से कुकरी में एक शिल्प कौशल पाठ्यक्रम किया ।
में 2011, वह पहली बार के लिए कश्मीर का दौरा किया और घाटी में एक वीडियो शूट । वह कश्मीर घाटी में अपने वीडियो पोस्ट करने के बाद इंटरनेट सनसनी बन गया ।
Deepak kalal Beaten Video
Deepak Kalal Funny Jokes Video
आपको बता दें कि दीपक कलाल आजकल सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज के लिए काफी ज्यादा जाने जाते हैं। आप भी इनकी काफी सारी वीडियो यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर देख सकते है। आपको बता दें कि दीपक कलाल का जन्म 19 अक्टूबर को लॉस एंजिलिस में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश पुणे में हुई थी। अगर दीपक कलाल के इंस्टाग्राम एकाउंट को चेक करे तो वह हमेशा कश्मीर की वादियो में घूमते हुए नजर आते हैं। आपको काफी सारी वीडियो में दीपक का सिग्नेचर स्टेप भी देखने को मिल सकता है। आशा करते हैं कि आपको दीपक कलाल से जुड़े फनी में और इनके लाइफ से जुड़ी सभी जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप भी दीपक कलाल के फैन है तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट करे। जय हिंद।