Home व्यवसाय Tesla Sold 75 percent of Its Holdings in Bitcoin News in Hindi...

Tesla Sold 75 percent of Its Holdings in Bitcoin News in Hindi | एलन मस्क ने बिटकॉइन की 75 फीसदी होल्डिंग को बेचा, जानिए क्या है असली वजह?

नमस्कार दोस्तों, क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में लगातार पिछले कई महीनो से बड़ी उतर चढ़ाव चल रहा है। पिछले 8 महीने में पहली बार क्रिप्टो बिटकॉइन (Bitcoin) में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। अब अब हाल में  बड़ी सुचना सामने आ रही है की टेस्ला (Tesla) ने अपनी बिटकॉइन की 75 प्रतिशत होल्डिंग्स को बेच दिया है। बुधवार को कंपनी के शेयरधारको को भेजे गए एक पत्र में tesla Inc. की तरफ से कहा गया है की दूसरी तिमाही के अंत तक कंपनी ने अपनी 75 फीसदी बिटकॉइन  निवेश को फ्लैट करेंसी में बदल  लिया है, जिसका सीधा मतलब है की कंपनी ने बिटकॉइन में किये गए निवेश की राशि को बाहर निकाल  लिया है। जिसकी वजह से बिटकॉइन की कीमत में गिरावट भी देखी गई है। आइए जानते है टेस्ला की तरफ से यह कदम क्यों उठाया गया है।

Cryptocurrency latest news in India & Bitcoin भारत में चलेगा या नहीं, RBI ने कही यह बड़ी बात

Elon Musk sold 75% of his bitcoin holding, know the real reason? | Tesla Sold 75 Percent of Its Holdings in Bitcoin News in Hindi | एलन मस्क ने बिटकॉइन की 75 फीसदी होल्डिंग को बेचा, जानिए क्या है असली वजह?

Tesla Sold 75 percent of Its Holdings in Bitcoin News in Hindi

दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने अपने दूसरी तिमाही के वाहन शिपमेंट की रिपोर्ट जारी कर दी है। जिस रिपोर्ट से पता चलता है कंपनी काफी समय से महंगाई और आर्थिक मंदी की मार झेल रहीं है, इसके साथ ही पिछले कई महीनो से क्रिप्टोकरेंसी में भी रिकॉर्ड गिरावट देखी गई है। और इस रिपोर्ट में या अभी पता चला है कि टेस्ला ने अपने बिटकॉइन के 75 फ़ीसदी होल्डिंग्स को बेच दिया है। जिसके साथ ही कंपनी ने अपनी बैलेंस शीट में 936 मिलियन डॉलर नकद जोड़ दिया है।

टेस्ला नए बिटकॉइन में 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया था

आपको बता दें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मास्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने पिछले साल फरवरी के महीने में 1.5 बिलियन डॉलर डिजिटल करेंसी बिटकॉइन निवेश करने की घोषणा किया था। इसके साथ ही यह बात भी कही थी कि वह बिटकॉइन को भुगतान के रूप में स्वीकार करेगा।

टेस्ला ने क्यों बेचा बिटकॉइन की 75 फ़ीसदी फोल्डिंग

इस फैसले टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने कहा कि इसे बिटकॉइन पर कुछ फैसले के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि टेस्ला ने अपनी बिटकॉइन की होल्डिंग्स को इसलिए बेचा है क्योंकि चीन में COVID-19 के बाद शटडाउन के बाद से टेस्ला को नकदी की जरूरत थी।

बिटकॉइन की कीमत में पिछले कई महीनो में आई भरी गिरवाट

आपको बता दें क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन ने पिछले साल नवंबर में 69000 डॉलर का हाई लगाया था उसके बाद से लगातार इसकी कीमत में गिरावट देखी गई है, और अब टेस्ला कंपनी के द्वारा शेयर बेचने की खबर के बाद बिटकॉइन में 1.6% की गिरावट दर्ज की गई है।

Cryptocurrency Bitcoin Scam (Fraud) News in Hindi: एक महिला के साथ 9 लाख रुपए का बिटकॉइन फ्रॉड हुआ, आप कैसे बच सकते है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here