Home अजब गजब Company Installs Cameras in Office Toilet Booths | टॉयलेट में कर्मचारियों पर...

Company Installs Cameras in Office Toilet Booths | टॉयलेट में कर्मचारियों पर नज़र रखने के लिए लगाया CCTV, लिक हो गई वीडियो!

नमस्कार दोस्तों, आज हम एक ऐसी घटना के बारे में बात करने वाले हैं जिसके बारे में जानने के बाद आपके भी होश उड़ने वाले हैं। जब किसी भी कंपनी को खोला जाता है तो उसमे करोड़ों रुपए की इन्वेस्टमेंट की जाती है, ऐसे में कंपनी का मालिक यही चाहता है कि उसके कर्मचारी ईमानदारी से काम करें, और फिजूल का वक्त जाया न करें।जिससे कंपनी को लाभ मिले। जिसके लिए कंपनियां कर्मचारियों पर थोड़ा सख्त हो जाती है, ताकि कंपनी में अनुशासन भी बना रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद कई कर्मचारी किसी ना किसी बहाने से अपना Time Waste करते है। लेकिन इसे रोकने के लिए एक कंपनी ने जो रास्ता अपनाया है, वह सबको चौंकाने वाला है। आइए जानते है पूरी खबर…

LPU Hostel Student Suicide Case Watch Viral Video | जालंधर की लवली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ने हॉस्टल में सुसाइड किया, लिखा आखरी खत!

Company Installs Cameras in Office Toilet Booths, Company Installs Cameras in Office Washroom, Cameras in Office Toilet Booths

Company Installs Cameras in Office Toilet Booths

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक कंपनी ने अपने स्टाफ पर नजर रखने के लिए टॉयलेट में कैमरा लगवा दिया (camera installed in toilet) जी है यह जानने के बाद आप भी जरूर चौक गए होंगे। जी यह खबर पूरी तरह से सच है। बॉस को शक था कि टॉयलेट में स्टाफ स्मोकिंग करते हैं और फोन पर बहुत ज्यादा समय बिताते हैं। लेकिन ऑफिस की सभी वीडियो न जाने कैसे सोशल मीडिया पर लीक हो गई, जिसके बाद एक बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया और अब ऑफिस के बॉस की काफ आलोचना की जा रही है, सभी कर्मचारी काफी आक्रोश में है और बॉस के खिलाफ करवाई की मांग कर रहे है।

टॉयलेट में कर्मचारियों पर नज़र रखने के लिए लगाया CCTV, लिक हो गई वीडियो!

लेकिन विवाद को बढ़ते हुए देख कंपनी ने दावा किया है कि टॉयलेट में कैमरा (cctv camera installed in toilet)  कंपनी ने नहीं लगवाए। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह अजीबो गरीब घटना  दक्षिणी चीन के एक शहर का है, जहा एक टेक कंपनी (China Aviation Lithium Battery Technology) पर गंभीर आरोप लगे। है, चीन की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टॉयलेट में ब्रेक टाइम बिता रहे कर्मचारियों की तीन फोटोज लीक हुए थे, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जिसके बाद बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

Company Installs Cameras in Office Washroom

कंपनी पर आरोप लगे हैं कि इन टॉयलेट की इन तीन सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल दूसरे स्टाफ को चेतावनी देने के लिए किया था । ताकि आगे से अन्य कर्मचारी ऐसा न करे, लेकिन जब यह विवाद सामने आया तो अब कंपनी की काफी आलोचना हो रही है। वही लोग कर्मचारियों की प्राइवेसी पर भी सवाल उठा रहे है। इस पुरे विवाद पर आप क्या कुछ कहना चाहगे ? क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है ? अगर यह सब आपके साथ होता तो आप क्या करते ? कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही वायरल खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here