Home सुर्खियां LPU Hostel Student Suicide Case Watch Viral Video | जालंधर की लवली...

LPU Hostel Student Suicide Case Watch Viral Video | जालंधर की लवली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ने हॉस्टल में सुसाइड किया, लिखा आखरी खत!

नमस्कार दोस्तों, जालंधर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो कांड विवाद अभी थमा भी नहीं है कि जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में मंगलवार आधी रात हंगामा हो गया।  यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है, सुसाइड करने वाले छात्र का नाम दिलीप कुमार, जोकि केरल का रहने वाला है जो  इजिन एस. का छात्र है। जिसने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा था, बताया जा रहा है की इस छात्र ने 2 हफ्ते पहले ही LPU में एडमिशन लिया था, इससे पहले वह  NIT कालीकट में पढ़ रहा था। तो चलिए जानते है पूरा क्या है ?

Chandigarh University MMS Leaked Scandal Case | 60 छात्राओं के एमएमएस लीक की बात को पंजाब पुलिस ने झुठलाया, जाने पूरा मामला! 

Lovely Professional University Hostel Student Suicide Note News in Hindi, Jalandhar LPU Hostel Student Case; Suicide Note Found From Dilip Kumar's Room Watch Viral Video

जालंधर की लवली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ने हॉस्टल में सुसाइड किया, लिखा आखरी खत!

इजिन एस. दिलीप कुमार ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत का कारण  केरल के कोझीकोड़ स्थित NIT कालीकट के प्रोफेसर प्रसाद कृष्णा को बताया है। दिलीप कुमार ने अपने सुसाइड नोट में लिखा मेरी मौत के लिए सीधे तौर पर NIT कालीकट के प्रोफेसर प्रसाद कृष्णा जिम्मेदार हैं। उन्होंने मुझे काफी प्रताड़ित किया और भावनात्मक रूप से जोड़-तोड़ कर कॉलेज छोड़ने के लिए काफी मजबूरी भी किया, मुझे अपने इस फैसले पर काफी पछतावा है, मुझे माफ करें, शायद मैं सबके लिए भोज बनता जा रहा हूं।

LPU Hostel Student Suicide Case Watch Viral Video

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इजिन एस. दिलीप कुमार NIT कालीकट में बैचलर ऑफ डिजाइनिंग का सेकेंड ईयर का छात्र था। वहां कोई विवाद हो जाने पर प्रोफेसर प्रसाद कृष्णा ने उसे NIT छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। 2 हफ्ते पहले ही लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)  में एडमिशन लिया था।

LPU Hostel Student Dilip Kumar’s Suicide Reason

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में छात्र दिलीप कुमार की आत्महत्या करने का खुलासा तब हुआ, जब कॉलेज के छात्रों ने हंगामा प्रदर्शन करना शुरू किया। आधी रात तकरीबन 1:30 बजे कॉलेज के अधिकतर छात्र कैंपस में जमा हो गए  और ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। कुछ छात्रों ने जालंधर-नई दिल्ली नेशनल हाईवे पर भी प्रदर्शन करने का प्रयास किया, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस प्रशासन ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया।

कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि एंबुलेंस आने में देरी हुई जिसके चलते छात्र की मृत्यु हो गई, छात्रों की मांग थी कि दिलीप कुमार के सुसाइड नोट को सार्वजनिक किया जाए, पुलिस प्रशासन और यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन हंगामा थमने का नाम नहीं लिया इसके बाद पंजाब पुलिस ने छात्रों पर बल का प्रयोग किया। जिसमें कुछ छात्रों को चोटें भी आई है।

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के दिलीप कुमार छात्र की डेड बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फगवाड़ा सिविल अस्पताल  भेज दिया है। छात्रों ने डेड बॉडी को रोकने का काफी प्रयास किया, कड़ी मशक्कत के बाद डेड बॉडी को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस प्रशासन ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि जिस किसी को भी अपनी स्टेटमेंट दर्ज करानी है वह करवा सकता है और उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब यह विवाद कहां जाकर थमता है? यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here