Home राजनीति डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि की तबियत बिगड़ी, दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर...

डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि की तबियत बिगड़ी, दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर शुरू

डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि की तबियत बिगड़ी, दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर शुरू: तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके एमके प्रमुख एम . करुणानिधि की सेहत काफी खराब है| उनकी तबियत में काफी समय से ठीक नहीं है लेकिन आज उनकी सेहत में काफी ज्यादा कमी देखी गई है| खराब स्वास्थ्य के बाद उनका ईलाज चेन्नई में चल रहा है| करूणानिधि की तबियत खराब होने की खबर मिलने के बाद उनके घर पर नेताओं और उनके समर्थकों का आना जारी है| मूत्रनलिका संक्रमण के कारण बुखार से जूझ रहे है 94 वर्षीय द्रमुक प्रमुख एम . करूणानिधि| पीएम मोदी से लेकर आम जनता तक सभी उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे है|

डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि की तबियत बिगड़ी, दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर शुरू

एम. करुणानिधि हेल्थ लाइव अपडेट

एम . करुणानिधि के खराब स्वास्थ्य की खबर मिलने के बाद पीएम ने ट्वीट कर लिखा की- , ‘थिरू एम . के . स्टालिन और कनिमोई जी से बातचीत की. कलैंग्नार करूणानिधि जी के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और जरूरत पड़ने पर सहायता की पेशकश की| मैं उनके जल्दी स्वस्थ्य होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’
भारी संख्या में करूणानिधि के समर्थक और द्रमुक कार्यकताओं के जमावड़े के मध्यनजर गोपालपुर स्तिथ करूणानिधि के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है|

डॉ.एपीजे अब्‍दुल कलाम पुण्यतिथि: भारत के मिसाइलमैन को आज पूरा देश नम आँखों से याद कर रहा है

करूणानिधि का इलाज कर रहे कावेरी अस्पताल ने कल रात एक बुलेटिन जारी कर कहा था की- उम्र से जुड़ी परेशानी की वजह से द्रमुक अध्यक्ष एम . करुणानिधि के स्वास्थ्य में कमी आई है| एमडीएमके प्रमुख वाइको , तमिलनाडु भाजपा प्रमुख तमिलिसाई सुन्दरराजन और तमिझागा वाझवुरिमाई कात्ची नेता वेलमुरूगन करूणानिधि से मिलने उनके घर गए| बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को करूणानिधि से मिलने की इजाजत नहीं है| बता दें की करूणानिधि साल 2016 से बीमार चल रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here