डीयू 6th कटऑफ लिस्ट: छठी कट ऑफ के जारी होने के बाद शुरू हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से एडमिशन: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की छठी कट ऑफ लिस्ट (Du 6th cut off list 2018) आज 18 जुलाई को जारी कर दी गई है| डीयू में एडमिशन लेने के लिए डीयू 6th कट ऑफ लिस्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स अब दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते है| बता दें की छठी कट ऑफ के आधार पर 18 से 20 जुलाई तक ही एडमिशन प्रोसेस जारी रहेगा| दिल्ली यूनिवर्सिटी कटऑफ लिस्ट कॉलेज के हिसाब से नीचे दी गई है|
डीयू 6th कटऑफ लिस्ट
रामजस कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स में प्रवेश के लिए 94.25 फीसदी कट ऑफ जारी हुई है| रामजस कॉलेज में बीए प्रोग्राम अनारक्षित वर्ग के लिए 93.75 फीसदी कट ऑफ पहुंची है| श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बी कॉम ऑनर्स में जनरल कैटेगोरी के लिए एडमिशन अब बंद कर दिए गए हैं| हिंदू कॉलेज की छठी लिस्ट में सभी कोर्सेज में एडमिशन बंद हो चुके है, यहां आरक्षित वर्गों के लिए अभी भी कई कोर्सेज में एडमिशन (Du admission 2018) जारी है|
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2018, कटऑफ मार्क्स, स्कोर कार्ड
गार्गी कॉलेज में बीकॉम, बी कॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीए ऑनर्स अंग्रेजी में एडमिशन चालू है| पीजीडीएवी ईवनिंग कॉलेज में बी कॉम ऑनर्स में एडमिशन के लिए 89 प्रतिशत कटऑफ गई है| यहां बीए प्रोग्राम, बीएससी मैथमेटिक्स, बीए हिंदी और बीए पॉलिटिकल साइंस में आरक्षित वर्गों के लिए ए़डमिशन हो रहे है|
मिरांडा हाउस में बीए इंग्लिश ऑनर्स में 96.25 फीसदी कटऑफ गई है| जबकि, किरोड़ीमल कॉलेज में बीकॉम में एडमिशन के लिए 96 फीसदी कटऑफ निकली है| आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी पांचवीं कट ऑफ लिस्ट (DU 5th Cut Off List) 11 जुलाई को जारी की थी| पांचवी कटऑफ के आधार पर एडमिशन 12 से 14 जुलाई तक हुए थे| पांचवीं कट ऑफ जारी होने के बाद में करीब 56 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने एडमिशन ले लिया है|