बुराड़ी केस: अब घर से मिला एक और रजिस्टर, मृत पिता से सपने में बात करने की बातें लिखी है इसमें: दिल्ली बुराड़ी केस में रोज नए नए चौकाने वाले खुलासे हो रहे है| दिल्ली बुराड़ी मामले की जाँच कर रही दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने 11 लोगो की एक साथ मौत के मामले में उनके 20 रिश्तेदारों से पूछताछ की है| जाँच टीम इस केस माँ मनोचिकित्सक ही मदद लेने की सोच रही है| जब कल यानि की मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर से पूरे घर की तलाशी ली तो उसे घर से एक और रजिस्टर मिला जिसमें कई ऐसी बाते लिखी है जिससे लग रहा है की ललित साल 2011 से अपने पिता के मरने के बाद से ही सपने में अपने मृत पिता किया करता था| जो बाते वह सपने में करता उसे इन रजिस्टर में लिखा करता था| जाँच के अनुसार ललित अपने परिवार के साथ घर में तीन बार पूजा-[आठ किया करता था| पूरा परिवार ललित की बात को मानता था|
पुलिस ने इस केस में किसी भी बाबा के रोल से इंकार कर रही है| पुलिस ने इस घर से अब तक तीन रजिस्टर बरामद किए है| तीसरे रजिस्टर में ‘मोक्ष’ ‘शून्य’ और ‘भगवान को मनाने’ के बारे में लिखा गया है| पुलिस ने एक सीनियर अधिकारी ने बताया की पोलिसकर्मियों ने मृत परिवाए के बड़े बेटे समेत 20 लोगों से पूछताछ की है|
दिल्ली बुराड़ी केस: घर में मिली डायरी में ‘बड़ पूजा’ का जिक्र, पढ़िए! क्या यह हो सकती है मौत की वजह?
ललित के मृत पिता की फोटो
दिल्ली बुराड़ी केस: घर से मिले रजिस्टर में लिखी मिली ये 10 बातें
पुलिस इस मामले में किसी स्वयंभू बाबा की भूमिका से इंकार कर रही है| वही आज सुबह क्राइम ब्रांच की टीम ने फिर से घर की जाँच की और वहां उन्हें एक और रजिस्टर मिला जिसमें साल 2011 से नोट्स लिखे होने की बात कही जा रही है| इस परिवार को आखिर बार डिलीवरी बॉय ने देखा था जिसने 30 की रात को 20 रोटियां डिलीवरी की थी|
दिल्ली बुराड़ी मामला: जानिए! घर की दीवार पर क्यों लगे थे 11 पाइप
पुलिस ने बताया की ललित के पिता का नाम गोपालदास नहीं बल्कि भोपालदास था और उसके पिता की मौत 10 नहीं बल्कि 12 साल पहले हुई थी| एनडीटीवी ने अपने एक लेख में घर से मिले रजिस्टर के कुछ पनो की फोटो भी शेयर की है| इस रजिस्टर के साथ ललित के पिता की तस्वीर भी लोगों के सामने आ गई है|