Home मनोरंजन संजू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पांचवे हफ्ते में भी फिल्म संजू का जादू...

संजू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पांचवे हफ्ते में भी फिल्म संजू का जादू बरक़रार

संजू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पांचवे हफ्ते में भी फिल्म संजू का जादू बरक़रार (Sanju Total Box office Collection): बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बॉयोपिक मूवी संजू कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है| फिल्म संजू का इंतजार संजय दत्त और रणबीर कपूर दोनों के फैंस को बड़ी बेसब्री से है| जब से फिल्म संजू का पोस्टर, फर्स्ट लुक, टीजर और ट्रेलर रिलीज़ हुआ है फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है| अब जब फिल्म संजू सिनेमाघरों पर लगने वाली है सब फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Sanju Box Office Collection) के बारे में जानने के बारे में भी बेताब है| फिल्म संजू की पहले दिन कमाई या फर्स्ट डे कलेक्शन या ओपनिंग डे एअर्निंग या फ्राइडे की कमाई कितनी होगी? इसके बारे में नीचे दी गई रिपोर्ट को देखे-

संजू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले दिन की कमाई इतने करोड़ रुपए रहने की उम्मीद

संजू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू की एडवांस बुकिंग कल यानि की बुधवार से शुरू हो गई| फिल्म संजू को लेकर सभी को काफी उम्मीदे है| मीडिया न्यूज़ के अनुसार संजू की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी हो रही है और फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन सकती है|

Satyameva Jayate Trailer: फिल्म “सत्यमेव जयते” का ट्रेलर जारी, देखे वीडियो

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने बताया है की फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी है और फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग को लेकर पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है| ऐसी खबरे है की फिल्म की अभी तक 14 करोड़ तक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है जो आगे आने वाले दिनों में ओर बढ़ने के आसार है|


संजू पहले दिन की कमाई: 34.75 करोड़ रूपये

संजू दूसरे दिन की कमाई: 38.60 करोड़ रूपये

संजू तीसरे दिन की कमाई: 46.71 करोड़ रूपये

संजू चौथे दिन की कमाई: 25.35 करोड़ रूपये

संजू पांचवे दिन की कमाई:  22.10 करोड़ रूपये

संजू छठे दिन की कमाई: 18.90 करोड़ रूपये

संजू सातवें दिन की कमाई: 12.90 करोड़ रूपये

संजू आठवें दिन की कमाई: 22.02 करोड़ रूपये

संजू नौवें की कमाई: 28.05 करोड़ रूपये

संजू दसवें दिन की कमाई: 9.25 करोड़ रूपये

संजू ग्यारहवें दिन की कमाई: 7.50 करोड़ रूपये

संजू बारहवें दिन की कमाई: 7.90 करोड़ रूपये

संजू तेरहवें दिन की कमाई: 6.80 करोड़ रूपये

संजू चौदहवें दिन की कमाई: 5.90 करोड़ रूपये

संजू पन्द्रहवें दिन की कमाई: 4.42 करोड़ रूपये

संजू सोलहवें दिन की कमाई: 7.75 करोड़ रूपये

संजू सत्रहवें दिन की कमाई: 9.29 करोड़ रूपये

संजू अठारहवें दिन की कमाई: 2.81 करोड़ रूपये

संजू उनीसवें दिन की कमाई: 2.59 करोड़ रूपये

संजू बीसवें दिन की कमाई: 2.42 करोड़ रूपये

संजू इकीसवें दिन की कमाई: 2.34 करोड़ रूपये

संजू टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 341.22 करोड़ रूपये  (भारत में बिज़नेस )

संजू टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट सुमित के मुताबिक संजू की पहले दिन की कमाई 35 करोड़ हो सकती है| अगर फिल्म ऐसा करने कामयाब रहती है तो वो इस साल की हाईएस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाएगी| बता दें की अभी यह रिकॉर्ड एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर 30 करोड़ और रेस 3 29 की कमाई के पास है|

फिल्म संजू साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हुई है| रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने फर्स्ट डे फ्राइडे को 34 करोड़ की कमाई कर इस पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बने गई है|

रेस 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने एक मीडिया कम्पनी से बातचीत में कहा की फलम संजू रणबीर का करियर बना देगी या फिर डूबा देगी| संजू मूवी यह तय करेगी की रणबीर कपूर फिल्म इंडस्ट्री में कब तक बने रहेंगे| फिल्म संजू को हिट होने के लिए 225 से 230 करोड़ रूपये का बिज़नेस करना होगा|

संजय दत्त की बॉयोपिक मूवी संजू का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है| दर्शकों को रणबीर की एक्टिंग काफी अच्छी लगी है लेकिन रणबीर कपूर की असली परीक्षा तो कल से शुरू होगी| जब लोग फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद अपने रिव्यु देंगे और उसी से पता चल जाएगा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने दिन तक टिकी रह पाएगी| संजू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट आप ऊपर चेक कर सकते है|