Home मनोरंजन शंघाई फिल्म फेस्टिवल 2018: रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ को मिला यह...

शंघाई फिल्म फेस्टिवल 2018: रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ को मिला यह सम्मान

शंघाई फिल्म फेस्टिवल 2018: रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ को मिला यह सम्मान: बॉलीवुड की फिल्में भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी जबरदस्त धूम मचा रही है| अभी कुछ समय रिलीज़ रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी को शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2018 में इ विशेष सम्मान से नवाजा है| बता दें की शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन ही रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म हिचकी को दिखाया गया, फिल्म को देखने के बाद इस समारोह में मौजूद लोगों ने खड़े होकर फिल्म के लिए तालियां बजाई| बता दें की शंघाई फिल्म फेस्टिवल 16 जून से 25 जून के बीच चीन के शंघाई शहर में चल रहा है|

शंघाई फिल्म फेस्टिवल 2018: रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' को मिला यह सम्मान

शंघाई फिल्म फेस्टिवल 2018

इस समारोह में फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मौजूद थे| आपको बता दें की हिचकी मूवी में रानी मुखर्जी ने एक टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित महिला का रोल अदा किया था| जिसे असमय हिचकी आती है और ऐसे समय में महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अपनी महिला अपनी परेशानी को नजर अंदाज करके अपने सपने को पूरा करने में जुटी होती है| इस महिला का सपना टीचर बनना होता है|

रेस 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

डिरक्टर सिद्धार्ध मल्होत्रा ने ट्वीट करते हुए बताया की इस फिल्म को विदेशी लोगों की तरफ से खड़ा होकर सम्मानित करना, गर्व की बात है| उन्होंने हिचकी मूवी को सबटाइटिल के साथ देखा| फिल्म को देखने के बाद कई लोग भावुक हो गए| उन्होंने इस सम्मान के लिए एसआईएफएफ को शुक्रिया अदा किया|

फीफा वर्ल्ड कप 2018 पॉइंट्स टेबल

बता दें कि शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बेल्ट और रोड वीक के हिस्से के रूप में रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’ दिखाई गई। फिल्म के शामिल होने से पहले निर्देशक सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा था कि यह सम्मान और बड़ा मौका है। मल्होत्रा ने कहा था, “मैं पूरी तरह से शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में बेल्ट और रोड फिल्म वीक में ‘हिचकी’ पेश करने की उम्मीद कर रहा हूं। यह बड़ा सम्मान और एक शानदार अवसर है और मैं अपनी फिल्म के इसमें शामिल होने के लिए बहुत आभारी हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here