दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दाती महाराज के खिलाफ जारी किया ‘लुक आउट नोटिस’: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में दाती महाराज के खिलाफ आज लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है| बता दें की दाती महाराज के आश्रम में रहने वाली एक युवती ने दाती महाराज पर रेप का आरोप लगाया है| इस मामले में दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने पीड़ित का बयान भी दर्ज कर लिया है| लुकआउट नोटिस के जारी होने के बाद दाती महाराज विदेश नहीं जा सकेंगे|
दाती महाराज पर रेप का आरोप लगने के बाद से ही उसका पता नहीं चल रहा था लेकिन आज गुरुवार को दाती महाराज ने खुद मीडिया के सामने आकर जाँच में सहयोग करने की बात कही| जबकि महिला शिष्या का कहना है की तकरीबन दो साल शनि धाम के अंदर उसका यौन उत्पीड़न हुआ|
‘Yamla Pagla Deewana Phir Se’ मूवी का टीजर हुआ जारी
पहले उसने डर की वजह से शिकायत नहीं की थी लेकिन अब उसने उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है| बता दें की बीते रविवार को दाती महाराज के खिलाफ साउथ दिल्ली के बेरी पुलिस स्टेशन में उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया गया|
फीफा वर्ल्ड कप 2018 ओपनिंग सेरेमनी लाइव स्ट्रीमिंग, लेटेस्ट अपडेट
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया की स्वयंभू बाबा की पिछले करीब एक दशक से शिष्य रही है लेकिन दाती महाराज और उसके दो शिष्यों के द्वारा कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया| इस घटना के बाद पीड़िता अपने घर राजस्थान चली गई|
Crime Branch starts the process to issue a Lookout Circular against self-styled godman Daati Maharaj in connection with a rape case. He will not be permitted to leave the country. #Delhi
— ANI (@ANI) June 13, 2018
पीड़िता का कहना है की वह दो साल पहले आश्रम से भाग गई थी और तब से वह डिप्रेशन में थी| डिप्रेशन से बाहर निकलकर उसने अपने माता-पिता से बात की और उसके बाद इसपर फैसला लिया| दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़िता से मुलाकात कर उसे सुरक्षा दिए जाने की मांग की है|