आईआईटी जेईई की परीक्षा में सुपर 30 ने फिर लहराया परचम, इतने बच्चे हुए इस बार पास: भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए फेमस सुपीर 30 ने हर साल की तरह इस साल भी आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में एक बार फिर डंका बजवाया है| इस साल सुपर30 के 26 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है| रविवार यानि की आज जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट घोषित होने के बाद सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार ने कहा की अब इस संस्थान का आकर बड़ा किया जाएगा| परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद आनंद कुमार ने कहा की यह बच्चों की कड़ी मेहनत का नतीजा है, जो वह आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफल हो पाए है|
उन्होंने कहा, ‘सफल छात्रों में शामिल बच्चे समाज के उस अंतिम पायदन पर खड़े थे जहां विकास और चमकदमक की पहुंच नहीं है। घोर अभाव और पिछड़ेपन में रहे इन बच्चों की सफलता बेहद महत्वपूर्ण और रोमांचित करने वाली है।’ उन्होंने कहा की अब समय आ चूका है की सुपर 30 ले दायरे को बढ़ाया जाए| उन्होंने कहा कि वे देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके लिए जल्दी ही एक जांच परीक्षा आयोजित करेंगे जिसकी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी।
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2018 घोषित चेक करें कटऑफ, मेरिट लिस्ट, रैंक कार्ड
सुपर 30 पिछले 16 वर्षो से गरीब बच्चों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा के तैयारी करवा रहे है| इस तक इस संस्थान से 400 से भी अधिक स्टूडेंट्स ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता पप्राप्त की है| बता दें की इस संस्थान के द्वारा हर साल 30 गरीब परिवारों के बच्चों का चयन किया जाता है, फिर उन्हें फ्री कोचिंग, भोजन और रहने की सुविधा दी जाती है ताकि बच्चे आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफल हो सके|
इस काम में आनंद के अलावा उनका पूरा परिवार उनका साथ देता है| उनकी माँ बच्चों के लिए खाना बनाती है और आनंद और उनके भरी प्रणव मिलकर बच्चों को आईआईटी की परीक्षा की तैयारी करवाते है| बता दें की आनंद को अपने इस काम के लिए देश-विदेश के लोगों के द्वारा सम्मानित किया जा चूका है| आनंद कुमार ने दावा किया है की उन्होंने अब तक इस कार्य के लिए किसी की भी मदद नहीं ली है| हालांकि कई बड़े उद्योगपतियों के दान को भी उन्होंने ठुकराया है।
इन्हीं खासियतों के कारण ही ‘सुपर 30’ पर एक फिल्म भी बन रही है, जिसमें अभिनेता ऋतिक रोशन गणितज्ञ और संस्थान के संस्थापक आनंद का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।