Home मनोरंजन Dhadak Trailer: जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म ‘धड़क’ का ट्रेलर हुआ जारी

Dhadak Trailer: जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म ‘धड़क’ का ट्रेलर हुआ जारी

Dhadak Trailer: जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म ‘धड़क’ का ट्रेलर हुआ जारी: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर की पहली फिल्म ‘धड़क’ का ट्रेलर आज सोमवार 11 जून को जारी कर दिया गया है| इस ट्रेलर के जरिए जान्हवी कपूर की पहली बार एक्टिंग देखने को मिल रही है| श्रीदेवी अपनी बेटी की पहली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थी और वह अपनी बेटी को फिल्म में देखना भी चाहती थी लेकिन दुर्भाग्यवश श्रीदेवी इस दुनिया को छोड़कर चली गई| आपको बता दें की इस फिल्म में शहीद कपूर के भाई ईशान खट्टर एक्टर की भूमिका में है| धड़क मूवी बॉक्स ऑफिस पर 20 जुलाई को रिलीज़ होगी|

Dhadak Trailer: जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर हुआ जारी

धड़क ट्रेलर

बता दें फिल्म धड़क की कहानी राजस्थानी बैकग्राउंड पर आधार‍ित है। दो प्रेम‍ियों को माता प‍िता की सहमत‍ि नहीं म‍िलती है, तो वो राजस्थान से भागकर कोलकाता पहुंच जाते हैं। कई परेशान‍ियां उठाकर वो यहां अपनी जिंदगी संवारते हैं लेक‍िन यहां भी किस्मत उनके साथ एक अलग ही खेल खेलती है। इस फिल्म का संगीत अजय-अतुल ने तैयार किया है। ‘धड़क’ के संगीत के लिए करण जौहर ने उनसे खास दरख्वास्त की थी।

कपिल शर्मा की सोशल मीडिया पर वापसी, गायब रहने की ये वजह बताई

अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है| फिल्म धड़क के ट्रेलर में जाह्नवी कपूर फर्राटेदार मारवाड़ी भाषा बोलती हुई दिख रही है| जहां एक तरफ प्रेमी जोड़े के रूप में ईशान और जाह्नवी छा गए हैं, वहीं व‍िलेन के रूप में आशुतोष राणा का कोई जवाब नहीं है।

ऐसा कहा जा रहा की फिल्म धड़क मराठी फिल्म सैरत का हिंदी रीमेक है| जिसे नागराज मंजुले ने डायरेक्‍ट किया था और इसमें लीड रोल न्‍यूकमर्स रिंकू राजुगुरु और आकाश तोसर ने निभाया था। फिल्म की कहानी ऑनर किलिंग पर आधारित है|

भारतीय सिनेमा के लिए प्रियंका चोपड़ा ने दिया शर्मनाक बयान, इंटरनेट पर यू लगी उनकी क्लास

इस फिल्म के हीरो ईशान खट्टर ने यह बात सात कर दी थी की फिल्म धड़क सैरात का रीमेक नहीं है| यह सेरत पर आधारित फिल्म है| धर्मा प्रोडक्शन हाउस के अंडर बनी धड़क के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं जो इससे पहले वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का निर्देशन कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here