Home शिक्षा बिहार की कल्‍पना कुमारी ने किया नीट परीक्षा 2018 में टॉप, 720...

बिहार की कल्‍पना कुमारी ने किया नीट परीक्षा 2018 में टॉप, 720 में से इतने अंक प्राप्त किए

बिहार की कल्‍पना कुमारी ने किया नीट परीक्षा 2018 में टॉप, 720 में से इतने अंक प्राप्त किए: सीबीएसई की तरफ से आयोजित की गई नीट एग्जाम 2018 के रिजल्ट को घोषणा कर यानि की 4 जून को आधिकारिक तौर पर कर दी गई थी| बता दें की यह परीक्षा पिछले महीने 6 मई को राष्ट्रिय स्तर पर आयोजित की गई थी| आपको बता दें की इस नीट 2018 में कल्पना कुमारी 99.99 पर्सेंटाइल के साथ देशभर में टॉप किया है| कल्पना ने बताया की कैसे उन्होंने इस परीक्षा की तयारी की और शीर्ष स्थान प्राप्त करने में सफल रही|

बिहार की कल्‍पना कुमारी ने किया नीट परीक्षा 2018 में टॉप, 720 में से इतने अंक प्राप्त किए

आपको बता दें की बिहार शिवहर जिले क रहने कल्पना कुमारी को नीट 2018 में 720 में से 691 अंक मिले हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया की कैसे उन्होंने नीट परीक्षा के लिए तयारी की और इस मुकाम को हासिल किया|

KBC Registration 2018: इस तारीख से शुरू होगा केबीसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

नीट 2018 की टॉपपर कल्पना कुमारी ने बताई अपनी सफलता की राज| उन्होंने बताया की नीट की परीक्षा के लिए 12 घंटे रोजाना पढ़ाई की तक जाकर उन्हें इस परीक्षा में कामयाबी हासिल हुई| कल्पना अपनी सफलता का राज बताते हुए कहती है की पढ़ाई पर ध्यान दे और अपनी अपने पर भरोसा बनाए रखे| आपको बता दें की कल्पना का जल्द ही AIIMS 2018 का रिजल्ट भी आना है| कप्लना का सपना है की वह एम्‍स से पढ़ाई करें।

जब उनसे सवाल किया गया की एग्जाम को कैसे क्लियर करें तो उन्होंने इसके जवाब में बताया की एग्‍जाम क्रैक करने के ल‍िए कॉन्सेप्ट् क्लियर करें हैं। उसके बाद NEET क्‍या आप कोई भी एग्‍जाम पास कर सकते हैं।

CBSE NEET 2018: नीट रिजल्ट 2018 हुआ घोषित, ऐसे चेक करे मेरिट लिस्ट और कटऑफ मार्क्स

कल्पना कुमारी ने फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, केमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक प्राप्त किए हैं। नीट की परीक्षा मेडिकल व डेन्टल कॉलेजों में एडमिशन के ल‍िए आयोज‍ित की जाती है। यह परीक्षा AIIMS और JIPMER पुदुचेरी जैसे चुनिंदा संस्थानों को छोड़कर देश के सभी मेडिकल संस्थानों में MBBS/BDS कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए आयोजित की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here