मोमोज की मांग करने पर 6 साल के मासूम को पिता ने फेंका नहर में:राजधानी दिल्ली में इंसानियत को हैरान करने वाली घटना सामने आई है| बता दें की राजधानी दिल्ली में एक पिता ने अपने 6 साल के मासूम बच्चे को छोटी सी बात पर नहर में फेंक दिया| बता दें की बच्चे ने अपने पिता से मोमोज खाने की जिद्द की थी जिस से बच्चे का पिता इतना परेशां हुआ की उसने अपने 6 साल के बच्चे को दिल्ली के जैतपुर के पास स्तिथ आगरा नहर में फेंक दिया| बच्चे को नहर में फेंकते समय पिता नशे की हालत में था|
डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि आरोपी संजय अलवी (31) को आईपीसी धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चा जिसका नाम अयान है रविवार 27 मई की सुबह गोताखोरों नहर में से उसका शव मिला। हादसे के बाद पुलिस को पीसीआर कॉल पर इस घटना की जानकारी मिली। कॉलर ने पुलिस को बताया कि एक आदमी ने एक बच्चे को नहर में फेंक दिया। सूचना मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंची और अलवी को पकड़ लिया। लड़के को देखने के लिए गोताखोरों की एक टीम कोभी वहा बुलाया गया।
आगरा में पारा पहुँचा 46 डिग्री के पार, टूरिस्टों की संख्या में आई कमी, वीरान हुए बाजार
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया की बच्चा उसी के साथ-साथ चल रहा था| रास्ते में भूख लगने पर बच्चे ने रोना शुरू कर दिया और पास ही में बिक रहे मोमोज खाने के लिए कहने लगा| आरोपी पिता ने पहले बच्चे को धमकाया और जब बच्चा नहीं माना तो उसने बच्चे को पुल से नीचे नहर में फेंक दिया|
गुजरात बोर्ड 10th क्लास रिजल्ट 2018 घोषित हुआ, ऐसे करे चेक
इस मामले की जाँच कर रहे अधिकारी ने बताया की आरोपी के पास से शराब की बोतल मिली थी और उसने अपने बेटे के सामने शराब भी पी थी| मीडिया जाँच में पता चला है की आरोपी ने शराब पी हुई थी| पुलिस ने बताया की उन्हें बच्चे के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला|
आपको बता दें की आरोपी के अयान के अलावा 11 साल की एक बेटी और 10 साल का एक बेटा भी है| आरोपी पिता ने साल 2004 में शादी की थी लेकिन उसकी पत्नी उसे साल 2012 में छोड़कर चली गई| तभी से वह और उसके बच्चे दादी के सेहत रह रहे है| आरोपी ई-रिक्शा चालक है| घटना की पूरी जानकारी के लिए आज पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की जाँच की जा रही है|