वाराणसी: निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से 15 लोगों की मौत कई घायल, राहत-बचाव का काम जारी: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा आज मंगलवार शाम करीब 5.40 बजे अचानक से गिर गया। शुरूआती जानकारी के मुताबिक 15 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। बा दें की पुल की शटरिंग के लिए बने फ्लाईओवर के नीचे रोडवेज बस व जीप समेत कई दोपहिया वाहन दबे बताए जा रहे हैं। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक घायलों को मंडलीय अस्पताल एवं बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। राहत कार्य के लिए सेना के जवान व एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को दो लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की।
पहले से बने चौकाघाट फ्लाईओवर के विस्तारीकरण के तहत पिछले कई महीने से कैंट-लहरतारा के बीच निर्माण कार्य चल रहा है। फ्लाईओवर की सर्विस लेन से ही बनारस से इलाहाबाद, मिर्जापुर,सोनभद्र एवं भदोही जिलों के लिए बसों और दूसरे वाहनों का आवागमन होता है। इसके चलते पुल का निर्माण कार्य काफी धीरे से हो रहा है। हादसे के समय भी सड़क पर जाम लगा हुआ था।
रेस 3 का ट्रेलर हुआ जारी देखे यहाँ-
हादसे की सूचना मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य करने का आदेश दिया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के अलावा राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी को तत्काल घटना स्थल पर भेजा गया है। राहत और बचाव कार्यों में एनडीआरएफ, पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। हादसे के वक्त मौके पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है|
कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018
इस हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। अपने ट्वीट में सीएम योगी ने जिला प्रशासन से तेजी से बचाव कार्य करने और लोगों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बताया है कि उपमुख्यमंत्री कैशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंच रहे हैं। उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, ‘#UPCM श्री #YogiAdityanath ने वाराणसी में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना पर दुख जताया है और उन्होंने जिला प्रशासन को तेजी से बचाव कार्य करते हुए लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1 कुछ ही देर में वाराणसी पहुंचेंगे।’