बिहार: स्कूल से घर आती हुए 8 साल की बच्ची का रास्ते में अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात: बिहार के पूर्णिया जिले के सदर थाना इलाके से एक बिज़नेस मैन की बेटी के अपहरण की खबर है| ये घटना वारदात के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई| पुलिस ने कहा है की बच्ची को जल्द से जल्द छुड़ा लिया जाएगा| पुलिस ने बताया की सनौली चौक के निवासी व्यापारी सुरेंद्र बीनाकिया की आठ साल की बच्ची जिसका नाम नव्या है को सोमवार अपने स्कूल की बस से उतरकर घर की ओर जाते समय, पहले से ही घात लगाए अपहरणकर्ताओं ने एक कार में जबरदस्ती बैठा लिया और वहां से फरार हो गए| बता दें की नव्या पास ही के एक निजी स्कूल में पड़ती है|
पुलिस ने जानकारी दी की जिस जगह इस घटना को अंजाम दिया गया| वो काफी भीड़ भाड़ वाला एरिया है| लेकिन बच्ची को जबरन उठाते समय किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया|
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने खुद घटना वाली जगह पर पहुँच कर लोगों से इस घटना के बारे में जानकारी ली| उन्होंने दावा किया है की बच्ची को सकुशल जल्द ही छुड़ा लिया जाएगा| उन्होंने बताया की पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की गिरफ़्तारी के लिए धरपकड़ तेज कर दी है| इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है|
चौथी बार रूस के राष्ट्रपति बने व्लादिमीर पुतिन, बोले- देश को ताकतवर बनाऊंगा
भरे बाजार में हुई इस घटना से पुलिस की सुरक्षा और लोगों की सोच पर भी सवाल उठता है| अगर मोका रहते इलाके के लोग इसका विरोध करते तो शायद बच्ची की एस अपहरण को रोका जा सकता था| लेकिन ऐसा नही हुआ| आप विडियो में साफ देख सकते है की कैसे बच्ची को एक कार की मदद से बड़ी आसानी से अगवा कर लिया जाता है|
#Bihar: 8-year-old school girl who was kidnapped in Purnia earlier today found in Kishanganj, culprits arrested.
— ANI (@ANI) May 7, 2018
इस मामले पर विपक्षी दल बिहार की नितीश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है| हलाकि पुलिस ने इस केस की जाँच शुरू कर दी है और अब देखना होगा की पुलिस कब तक बच्ची को छुड़ा पाने में सफल हो पाती है|