Home खेलकूद कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेताओं से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेताओं से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेताओं से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल के महीने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के पदक विजेताओं से मिले| पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले उन खिलाड़ियों की भी प्रशंसा की जो पदक हासिल करने में चूक गए|

कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेताओं से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने निवास स्थान दिल्ली में आयोजित एक समारोह में कहा, ‘खेल जगत में हासिल हुई कामयाबी हर किसी को प्रेरित करती हैं| इन खिलाड़ियों की कामयाबी ने भारत का मान बढ़ाया है| जब भी कोई भारतीय वैश्विक रूप से आयोजित प्रतियोगिता में जीत हासिल करता है, तो भारतीय राष्ट्रध्वज ऊंचा उठता है.’

बिहार: जहानाबाद में बच्ची से सरेआम छेड़छाड़, वीडियो हुआ वायरल

बता दें की भारत ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया है| देश ने कुल 66 पदक जीते, इनमें से 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य पदक शामिल थे| प्रधानमंत्री ने कहा कि एक खिलाड़ी के जीवन का प्रसार कई दशकों तक होता है| उन्होंने इस क्रम में भारत की अनुभवी महिला मुक्केबाज मैरी कॉम का उदाहरण दिया| इसके साथ ही मोदी ने पुलेला गोपीचंद का भी उदाहरण दिया, जो एक खिलाड़ी के तौर पर सफल करियर के बाद अब कई बैडमिंटन खिलाड़ियों के मेंटर बने हुए है|

Karnataka PUC Result 2018: कर्नाटक 2nd पीयूसी रिजल्ट 2018

पीएम मोदी ने कहा कि प्रतिभा, प्रशिक्षण, ध्यान और कड़ी मेहनत के अलावा मानसिक रूप से मजबूती भी एक खिलाड़ी के लिए काफी आवश्यक होती है| इस क्रम में उन्होंने योग के लाभों का जिक्र किया| इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी में मौजूद थे|

इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के खिलाडियों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है| देश के प्रधानमंत्री ही नही बल्कि देश के लोगों की तरफ से भी खिलाडियों को खूब प्यार मिला है| वैसे प्रधानमंत्री मोदी देश के खिलाडियों को प्रोत्साहित करने का कोई मोका नही छोड़ते ऐसे में पदक विजाताओ से हुई मुलाकात उन्हें और उनके जैसे अन्य खिलाडियों को आने वाले खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा देगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here