DD vs KKR Live Cricket Score: दिल्ली vs कोलकाता मैच लाइव क्रिकेट स्कोर: पिछले 6 मैचों में से 5 मैच में हार का सामना कर चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आज 27 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ आईपीएल सीजन में अपना सातवाँ मैच नए कप्तान की अगुवाई में खेलने उतरेगी| आज दिल्ली की टीम को अपने नए कप्तान से काफी उम्मीदे होंगी| आईपीएल 2018 में दिल्ली का ना बल्ले से कुछ कमाल दिखा सकी है और ना ही गेंद से| सीजन 11 में उसे एक ही जीत मिली है वो भी मुंबई के खिलाफ, वही बाकि पांच मैचों में उसे हार का मुँह ही देखना पड़ा है| कुछ दिनों पहले ही गौतम गंभीर ने दिल्ली की टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए कप्तानी से इस्तीफा दें दिया| यही नहीं उन्होंने वेतन भी नहीं लेने की घोषणा की है| अब दिल्ली का नया कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है| टीम को पाने नए कप्तान से काफी उम्मीदे है|
दिल्ली vs कोलकाता मैच लाइव क्रिकेट स्कोर
गौतम गंभीर की खराब फॉर्म दिल्ली की टीम के लिए चिंता का विषय रही है| गंभीर ने 6 मैचों में 17 की बेकार औसत से महज 85 रन ही बनाए है| जबकि दिल्ली के ऋषभ पंत ने छह मैचों में 227 और अय्यर ने 151 रन बनाए हैं| दिल्ली की टीम में मौजूद जासन रॉय, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मॉरिस जैसे विदेशी खिलाड़िओ ने कुछ खास नहीं किया है|
आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल: IPL 11 अंक तालिका में जाने किस टीम ने कितने मैच जीते
मैच का लाइव प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 3, Star Sports HD, Star Sports हिंदी और Star Sports अंग्रेजी पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी।
टीमें:
दिल्ली डेयरडेविल्स : गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, जेसन रॉय, नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, गुरकीरत सिंह मान, अवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालरा, संदीप लामीछाने, सायन घोष।
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरून डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरैन।
अपना पहला मैच खेल रहे लियाम प्लंकेट ने पंजाब के खिलाफ खेल गए मैच में तीन विकेट लिए, वही ट्रेंट बोल्ट 6 मैचों में 9 विकेट ले लिए है| लेग स्पिनर राहुल तेवातिया ने छह मैचों में छह विकेट लिए, अपनी निजी परेशानी से जूझ रहे ज गेंदबाज मोहम्मद शमीने चार ही मैच खेले है जिसमें उन्होंने महज 3 विकेट ही लिए है|