Home शिक्षा Manabadi TS SSC Revaluation Form: रिजल्ट से पहले जारी हुआ रिवैल्यूएशन फॉर्म

Manabadi TS SSC Revaluation Form: रिजल्ट से पहले जारी हुआ रिवैल्यूएशन फॉर्म

Manabadi TS SSC Revaluation Form: रिजल्ट से पहले जारी हुआ रिवैल्यूएशन फॉर्म: तेलंगाना राज्य के सरकारी परीक्षा निदेशालय या टीएस एसएससी बोर्ड आज कभी भी तेलंगाना 10वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है| दसवीं परीक्षा के रिजल्ट से कुछ समय पहले ही बोर्ड ने एसएससी परिणाम अंकों के पुनर्मूल्यांकन दाखिल करने के लिए प्रोफार्मा और उससे जुड़े दिशा निर्देश को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है| इस समय ये नोटिफिकेशन तेलंगाना बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर मौजूद है| रिवैल्यूएशन फॉर्म से जुडी सभी जानकारी जैसे रिक्वेस्ट कैसे करनी है, एप्लीकेशन का फॉर्मेट और फीस से जुडी तमाम जानकारी परिणाम के जारी होने से पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है|

Manabadi TS SSC Revaluation Form: रिजल्ट से पहले जारी हुआ रिवैल्यूएशन फॉर्म

तेलंगाना 10th रिवैल्यूएशन फॉर्म

बता दें की तेलंगाना बोर्ड के क्लास 10th के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bse.telangana.gov.in/ पर अपलोड किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स रिवेल्युएशन और रिवेरिफिकेशन की रिक्वेस्ट दे सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन के अनुसार केवल रिटोटलिंग और मिस्ड मार्किंग की रिक्वेस्ट ही स्वीकार की होंगी।

इसका सीधा-सा मतलब है की बोर्ड छात्र द्वारा की गई रिक्वेस्ट पर छात्रों के द्वारा प्राप्त अंको को टोटल करेगा और कॉपी में कॉपी चेक करने वाले के द्वारा उत्तर छोड़े जाने के मामले में भी जांच करेगा|

तेलंगाना बोर्ड 10th रिजल्ट 2018: आज श्याम को जारी होगा दसवीं कक्षा का परिणाम

बोर्ड ने यह भी साफ़ आकर दिया है कि फिर से सत्यापन केवल उन उत्तरों के मूल्यांकन के सिद्धांतों के मुताबिक किया जाएगा जिन्हें चिह्नित नहीं किया गया है। इसलिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर मौजूद रीवेरिफिकेश फॉर्म को बहुत ही ध्यान पूर्वक भरें। स्टूडेंट्स को एक सब्जेक्ट के रिवेरिफिकेशन के लिए 1,000 रुपए की फीस अदा करनी होगी। आपको बता दें कि अभी तक तेलंगाना बार्ड ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर ही जारी किया जाएगा। इसके अलावा यूजर थर्ड पार्टी वेबसाइट्स के सहारे भी अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here