CSK vs SRH Live Cricket Score Update: चेन्नई vs हैदराबाद मैच लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट: आईपीएल सीजन 11 का आज सुपर संडे है| आज आईपीएल के दो मैच होने है| पहला मैच श्याम 4 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम इ खेला जाएगा| पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली चेन्नई की टीम आज के मैच में भी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी| चेन्नई ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 64 रनों से हराया था| धोनी की टीम आज के मैच में भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी|
चेन्नई vs हैदराबाद मैच लाइव क्रिकेट स्कोर
चेन्नई की टीम के लिए सबसे अच्छी बात तो ये है की उसके बल्लेबाज कंडीशन के हिसाब से अपनी बैटिंग को ढालने में कामयाब रहे है| जिसका फायदा टीम को कई बार मिला है| मुंबई इंडियंस के खिलाफ 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रन बनाए वही जाब के खिलाफ 44 गेंदों पर 79 रन बनाए थे| चेन्नई की टीम का कोई ना कोई खिलाडी हर मैच में इतनी अच्छी बैटिंग कर जाता है की टीम अपना लक्ष्य पाने में सफल हो जाती है|
आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल: IPL 11 अंक तालिका में जाने किस टीम ने कितने मैच जीते
ओपनिंग बैट्समैन शेन वॉटसन का फॉर्म में लौटना टीम के लिए अच्छी खबर है| उन्होंने पिछले मैच में 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही गेंबाजी में वॉटसन ने चार मैचों में 6 विकेट लिए है तो दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर तथा इमरान ताहिर क्रमश: पांच और चार विकेट चटकाए है|
आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा? सहवाग ने बताया इस टीम को सीजन 11 का विजेता
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मैच हुए है, जिसमें से सनराइजर्स ने 2 और चेन्नई की टीम ने चार मैच में जीत हासिल की है| लीग में दो साल के प्रतिबन्ध के बाद वापसी करने वाली सीएसके का पलड़ा भारी नजर आ रहा है| हालाकि दोनों ही टीमों का मौजूदा फॉर्म काफी अच्छा है| आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल में सीएसके दूसरे तो सनराइजर्स चौथे स्थान पर बनी हुई है|
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डुप्लेसी , मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चाहर, लुंगी नगिडि, केएम आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चेतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर,शार्दूल ठाकुर, एन जगादेसन।
हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, युसूफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन और बिली स्टेनलेक।