केनरा बैंक पीओ रिजल्ट 2018, कटऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट: केनरा बैंक ने पीओ एग्जाम 2018 के रिजल्ट जारी कर दिए है| बता दें की केनरा बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 450 खाली पड़े पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया था| बैंक ने पिछले साल जनवरी महीने में प्रोबेशनरी ऑफिसर रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया था और पीओ की ऑनलाइन परीक्षा 4 मार्च 2018 को करवाई थी| इस एग्जाम को पास करने वाले छात्र अब अब ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के राउंड से होकर गुजरेंगे| बता दें की इस परीक्षा में कुल 1397 कैंडिडेट्स का चुनाव हुआ है| अभ्यर्थी अपने रिजल्ट को केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है|
– सबसे पहले केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर जाएं.
– अब करियर लिंक पर क्लिक करें.
– अब दिए गए “RP-2/2017 – Recruitment of Probationary Officers in JMGS-I on completion of specially designed PGDBF Course” लिंक कर क्लिक करें.
– अब दिए गए “RP 2/2017-PROBATIONARY OFFICERS (PGDBF) – LIST OF
PROVISIONALLY SELECTED CANDIDATES FOR GROUP DISCUSSION AND INTERVIEW New “लिंक पर क्लिक करें|
भारत ने पोखरण में किया सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण
– अगले पेज पर आपका रिजल्ट आ जाएगा|
केनरा बैंक के अनुसार पीओ के ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू की डेट और पूरे शेडूल को जल्द ही जारी किया जाएगा| इसके बारे में क्वालीफाई कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएँगे|
अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार यह ध्यान रख सकते हैं कि जीडी और साक्षात्कार के समय भारत सरकार के प्रारूप के अनुसार उम्मीदवार के पास वैध जाति / पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र होना चाहिए|
छत्तीसगढ़: थाने में सब इंस्पेक्टर ने सीनियर पुलिस ऑफिसर को डंडे से पीटा, देखे ये वीडियो-
केनरा बैंक में जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I की केटेगरी में ये नियुक्तियां होनी हैं। आवेदक की नियुक्ति पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनैंस (PGDBF) कोर्स पूरा करने के बाद ही होगी। कोर्स पूरा होने के बाद बैंक में नौकरी पक्की होने पर कैंडिडेट्स को 23700-42020 रुपये का सैलरी मिलेगी। बता दें इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 09.01.2018 से 31.01.2018 के बीच हुई थी।