भारत में 24 प्रतिशत महिलाएँ चाहती है दूसरा बच्चा, एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा: इस सर्वे के माध्यम से इस बात का बता चला है की भारत के केवल 24 फीसदी महिलाएं ऐसी है जो दूसरा बच्चा चाहती है| सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक इसमें 10 साल को के अंदर 68 प्रतिशत तक की कमी देखी गई है| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे करवाया था| जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है|
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे रिपोर्ट
बता दें की यह सर्वे 15 से 49 साल के बीच की शादीशुदा महिलाओं पर करवाया गया जिसमे बात चला है की भारत में केवल 24 प्रतिशत ही शादीशुदा महिलाएं ऐसी है जो दूसरे बच्चे को चाह रखती है| वही दूसरी ओर 27 प्रतिशत पुरुष ही ऐसे पाए गए है जो दूसरे बच्चे की इच्छा रखते है|
जानकारों ने इसके पीछे का कारण अच्छा करियर, उच्च स्तर का जीवन जीना और देरी से मां बनने को बताया है| शहरों में रहने वाले पढ़े लिखे जोड़े 30s और शुरुआती 40s में डॉक्टर के पास पहले बच्चे की प्लानिंग करने के लिए जाते है|
दिल्ली की गायनोकॉलोजिस्ट डॉक्टर अर्चना धवन ने बताया की अधिकतर जोड़े देरी से बच्चा करना चाहते है क्योंकि वे पहले अपना करियर बनाना चाहते है या वे शादी ही करियर के सेट होने के बाद करते है। वहीं काफी जोड़े एक ही बच्चे से खुश नजर आते है।
वर्ल्ड वाटर डे 2018 स्पीच, निबंध, थीम, मैसेज, कोट्स, फोटो
साल 2011 में हुई जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार भारत में तब 54 प्रतिशत महिलाएं ऐसी थी जिनके दो बच्चे थे| वही 25 से 29 की शादीशुदा महिलाओं के एक भी बच्चा नहीं था| पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया की डायरेक्टर पूनम मुटरेजा का कहना है की बदलती जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए आजकल लोग बच्चों को अच्छी पढ़ाई, अच्छे कपड़े, गैजेट्स और सभी तरह की लक्जरी सुविधा देने के लिए दूसरा बच्चा करने की इच्छा नहीं रखते|