Home सुर्खियां Purnagiri Mela Bus Accident News: पूर्णागीर मेले में बस से कुचल कर...

Purnagiri Mela Bus Accident News: पूर्णागीर मेले में बस से कुचल कर श्रद्धालुओं की मौत, 7 घ्याल?

नमस्कार दोस्तों, उत्तराखंड के सड़क हादसे की दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तराखंड के चंपावत जिले में पूर्णागिरी मेले में दर्शन को गए पांच तीर्थ यात्रियों सहित तीन महिलाओं की बस से कुचलकर दर्दनाक  मृत्यु हो गई, वही इस दुखद हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हे हस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक मृतक और घायल उत्तर प्रदेश के बदायूं और बहराइच जिले के रहने वाले थे।

Purnagiri Mela Bus Accident News, Pilgrims Died After Crushed By Bus Purnagir Mela, Bus Accident Purnagiri Mela, Road Accident Uttarakhand News in HIndi

Purnagiri Mela Bus Accident News

बताया जा रहा है रहा की इस हादसे के बाद  मेले में भगदड़ मच गई थी। उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दे की चंपावत जिले के टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरी मेला क्षेत्र के थुलीगढ़ में गुरुवार सुबह की दर्दनाक हादसा हुआ है। यह दर्दनाक हादसा पार्किंग एरिया में हुआ था, जिस दौरान बस का चालक बस को खड़ा कर रहा था।

र्णागीर मेले में बस से कुचल कर श्रद्धालुओं की मौत, 7 घ्याल?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस रुकने के बजाय एक तीर्थ यात्रियों को कुचलते हुए थुलीगढ़ में एक ढलान की ओर आगे बढ़ गई।  इस हादसे में मारे गए सभी मृतकों की पहचान की जा चुकी है जिसमें राम 29, बद्रीनाथ 43 और रामदेई 30 (सभी बहराइच के सोहराव से), नेत्रवती 20 और अमरावती 26, (दोनों बदायूं जिले के बिल्सी से) के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए लोगों की भी पहचान हो चुकी है जिसमें बदायूं की प्रियांशी, कौशल्या देवी, राधिका, रामसूरत, पार्वती देवी, सरोज और कुसुम (सभी बहराइच की) के रूप में हुई है, सभी के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को डेडबॉडी सौंप दी जाएगी।

Purnagiri Mela Bus Accident कैसे हुआ ?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है, और घायल तीर्थयात्रियों को हर संभव इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here