Home सुर्खियां Nalanda Road Accident: बाइक सवार को नालंदा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने...

Nalanda Road Accident: बाइक सवार को नालंदा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत हुई और एक की हालत गंभीर हो गई

नमस्कार दोस्तों, जिले के अस्थवां थाना इलाके के शेरपुर गांव के पास गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर (Nalanda Road Accident) मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति और एक लड़की की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जांच में सामने आया है की रिश्ते में दोनों मामा और भांजी थे। इसके साथ ही बाइक पर सवार भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया, जिसके कारण काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा। तो चलिए विस्तार में जानते है पूरा मामला क्या है ?

Purnagiri Mela Bus Accident News: पूर्णागीर मेले में बस से कुचल कर श्रद्धालुओं की मौत, 7 घ्याल?

Nalanda Road Accident in Bihar News in Hindi | बाइक सवार को नालंदा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत हुई और एक की हालत गंभीर हो गई

Nalanda Road Accident in Bihar News in Hindi

अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को डेड बॉडी अंतिम संस्कार के लिए दे दी जाएगी। मृतक की पहचान मानपुर थाना इलाके के सरबहदी गांव निवासी उमेश मालाकार के पुत्र भूषण मालाकार के रूप में हुई हैं।

परिवार का  रो-रोकर बुरा हाल

वहीं लड़की की पहचान बिहार शरीफ के खंडकपर निवासी धीरेंद्र मालाकार के सात वर्षीय पुत्री माही कुमारी के रूप में हुई है। घायल लड़के की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है। मनीष कुमार और माही कुमारी दोनों भाई बहन हैं। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया

मृतक के परिजनों ने मीडिया को बताया कि भूषण मालाकार अपने बहन के यहां से भांजा और भांजी को बाइक से लेकर अपने गांव लौट रहा था, इस दौरान शेरपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे मौत हो गई, भूषण के एक बहन और पांच भाई है। वहीं माही कुमारी इकलौती भांजी थी। इस मामले को लेकर अस्थवां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। शव की पहचान कर ली गई है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here