Home सुर्खियां Bihar Bandh News: यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में चक्का जाम, बेतिया-आरा...

Bihar Bandh News: यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में चक्का जाम, बेतिया-आरा से लेकर समस्तीपुर-पूर्णिया तक बिहार बंद का असर!

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है बिहार में आज बिहार बंद का ऐलान किया गया है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की बिहार बंद का घोषणा यूट्यूबर मनीष कश्यप की तमिलनाडु केस में गिरफ्तारी के विरोध में किया गया था, और बिहार बंद का कई जिलों में असर देखने को मिला है। अभी जो जानकारी सामने आइ है उसके मुताबिक गुरुवार को बेतिया लेकर समस्तीपुर तक कई जगहों पर मनीष कश्यप के समर्थकों ने चक्का जाम करके प्रदर्शन किया। जिसके चलते कई लंबा ट्रैफिक लगा रहा और काफी लोगो को दिक्क्तों का सामने करना पढ़ा। बता दे की राष्ट्रीय जन जन पार्टी (आरजेजेपी) की ओर से यह बंद बुलाया गया, यही नहीं ब्राह्मण-भूमिहार एकता मंच ने भी बिहार बंद का अलेना किया था।

Bihar Bandh Photos today 23 March Manshi Kashyap supporters protest in Samastipur Bettiah Bhojpur Aurangabad Bihar Bandh News in Hindi | यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में चक्का जाम

Bihar Bandh News in Hindi

भोजपुर जिले के सहार में स्थित बरूही और गुलजारपुर इलाकों में मनीष कश्यप के समर्थकों ने प्रदर्शन किया और सड़कों पर जाम लगा दिया। इस दौरान, लोगों ने रोड पर टायर भी जलाये। पीरो का लोहिया चौक भी जाम कर दिया गया। वहीं, औरंगाबाद जिले के गोह में बिहार बंद के विरोध में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और शहीद जगतपति चौक पर भी जाम लगा दिया।

यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में चक्का जाम, बेतिया-आरा से लेकर समस्तीपुर-पूर्णिया तक बिहार बंद का असर!

अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबक पश्चिमी चंपारण जिले में बंद को लेकर पुलिस सुबह से मुस्तैद नजर आई। मझौलिये में सुबह 8 बजे से ही पुलिसकर्मी एनएच 727 पर तैनात हो गए। मनीष कश्यप के समर्थकों ने सरिसवा से रामगढ़वा-रक्सौल रोड को धनकुटवा में बांस लगाकर जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए और फिर जाम खुल गया।

समस्तीपुर के सरायरंजन में सुबह 7 बजे के बाद गांधी चौक, दलसिंहराय में महावीर चौक और मोहिउद्दीनगर में पटोरी महनार रोड को नंदनी ठाकुर चौक पर जाम कर दिया गया। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाए और मनीष कश्यप की रिहाई की मांग की। बंद की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here