MPPEB, MP Vyapam Police Constable Final Result 2017: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्य प्रदेश (व्यापम) ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2017 के फाइनल परिणामों की घोषणा कर दी है| कैंडिडेट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा के देख सकते है| सभी छात्रों को बता दें की सहायक उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर), प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) एवं आरक्षक संवर्ग की भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम अपलोड किए जा चुके है|
बता दें की इन सभी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम 19 अगस्त से 28 सितंबर 2017 तक आयोजित किया गया था| पहले राउंड के परिणाम 13 दिसंबर 2017 को तो वही दूसरे राउंड के परिणाम 7 फरवरी 2017 को जारी हुए| बता दें की पहले चरण के एग्जाम में 70535 कैंडिडेट सफल हुए थे| जिन्होंने दूसरे चरण के की परीक्षा में भाग लिया था| जिसके नतीजे आज जारी किए जा चुके है| आइए जानते है की कैसे करें परीक्षा के परिणाम चेक|
परीक्षा के परिणाम देखें के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए www.vyapam.nic.in
होम पेज खुलने पर रिजल्ट की केटेगरी पर क्लिक करें|
आपकी स्क्रीन पर ‘Police Constable Recruitment Test – 2017 – (Final Result)’ लिंक दिखेगा| इस पर क्लिक करें|
इसके बाद ‘Head Constable & Asstt. Sub Inspector Computer’ लिंक पर क्लिक करे और पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर देखे|
ये भी देखे- IBPS SO Mains Result 2018: स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेन्स परीक्षा के परिणाम हुए जारी
KVS Admit Card 2018: LDC, UDC और अन्य पदों की भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र
GATE 2018 Answer Key: गेट एग्जाम उतर कुंजी ऐसे करें चेक
अगर आप एग्जाम रिजल्ट से जुडी अन्य जानकारी पढ़ना चाहते है तो रिजल्ट केटेगरी में रिजल्ट नोट के लिंक पर क्लिक करे| आपको यहाँ रिजल्ट से जुडी सभी जानकारी तथा कटऑफ की जानकारी भी मिल जाएगी| आपको बता दें की बोर्ड ने सहायक उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर), प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) एवं आरक्षक संवर्ग के अलावा सिपाही (GD), सिपाही (TRADE) और होम गार्ड (GD) परीक्षा के परिणाम जारी किए गए है| रिक्रूटमेंट से जुडी ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहे|